Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आबकारी एक्ट, जुआ-सट्टा एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही

 लोहारा, कबीरधाम,असल बात जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत की गई कार्यवाही   6 जुआडियानो के पास व फड से कुल जुमला रकम 40130...

Also Read

 लोहारा, कबीरधाम,असल बात


जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत की गई कार्यवाही  

6 जुआडियानो के पास व फड से कुल जुमला रकम 40130 रूपये 6 नंग मोबाईल किमती 66,000 रूपये , एक टाटा नैनो कार किमती 40,000 रूपये ,52 पत्ती तास एंव 1 नंग बोरी का फट्टी कुल जुमला किमती 146130 रूपये को जप्त किया गया 

                       श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.), श्री पुष्पेन्द्र बघेल, एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे स लोहारा प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 06/09/2024 के दरमियानी रात्री मे मुखबीर सुचना साईबर टीम एंव थाना स0लोहारा के संयुक्त टीम के साथ बावा मंदिर के पास ग्राम बिरनपुर मे कुछ व्यक्ति तास पत्ती से रूपये पैसे से हारजीत की बाजी लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सुचना पर मुखबीर के बताये हुए स्थान पर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 06 जुआडियान को रंगे हाथो जुआ खेलते पकडा गया जिनके नाम क्रमश : 01 नीलम साहु पिता लखन साहु उम्र 23 साल साकिन मंजगांव थाना कवर्धा 02 लीलाराम साहु पिता रामजी साहु उम्र 32 साल साकिन कांपा थाना कवर्धा 03 सलमान खान पिता र्सेजुद्दीन खान उम्र 27 वर्ष साकिन आदर्शनगर थाना कवर्धा 04 राहुल कौशिक पिता गजरू राम कौशिक उम्र  23 साल साकिन वार्ड क्रमांक 26 कवर्धा थाना कवर्धा 05 शिवम ठाकुर पिता लाल सिंह ठाकुर उम  28 साल साकिन वार्ड क्रमांक 26 कवर्धा थाना कवर्धा 06 लोकचंद साहु पिता दयारामसाहु उम्र 40 साल साकिन कांपा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम का होना जिनके कब्जे व पास एंव फड से कुल नगदी रकम 40130 रूपये , 52 पत्ती तास एंव 1 नंग प्लास्टिक बोरी का फट्टी ,6 नंग मोबाईल किमती 66,000 रूपये , एक टाटा नैनो कार किमती 40,000 रूपये कुल जुमला किमती 146130 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीयो का कृत्य धारा  - 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिशेध अधिनियम  2022 का होने से मौके पर मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर मौके पर ही जमानत मुचलका पर रिहा किया गया आरोपीयो के विरूध्द थाना स. लोहारा मे अपराध क्रमांक 263/24 धारा - 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिशेध अधिनियम  2022  का अपराध पजीबंध्द कर विवेचना मे लिया गया । आरोपीगण के विरूद पृथक से  धारा 170 BNSS के तहत इस्तगाशा तैयार कर पेश किया जाता है लोहारा पुलिस का अभियान जारी है 

असल बात