Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, January 20

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

Automatic Slideshow


एक युद्ध नशे की विरूद्ध ‘‘संकल्प’’ एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय महाविद्यालय पाटन मे किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं और शिकक्षगणो को नशे से होने वाले नुकसान एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई

दुर्ग  एक युद्ध नशे की विरूद्ध ‘‘संकल्प’’  एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का  आयोजन  शासकीय महाविद्यालय पाटन मे किया गया पाटन एसडीओपी द्वारा...

Also Read

दुर्ग 

एक युद्ध नशे की विरूद्ध ‘‘संकल्प’’  एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का  आयोजन  शासकीय महाविद्यालय पाटन मे किया गया


पाटन एसडीओपी द्वारा कहां गया कि आप युवा वर्ग देश के भविष्य हो देश के भविष्य के लिए आपका नशे से दूर रहना आवश्यक है

उप पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग द्वारा नशे न करने तथा नशा करने वालो जागरूक करने हेतु शपथ दिलाया गया

         पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), श्री वेदव्रत सिरमौर* के मार्गदर्शन में दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के कारण होने वाले अपराध एवं सामाजिक बुराई को रोकने के लिए आज दिनांक 5 दिसम्बर को शासकीय महाविद्यालय पाटन में एक युद्ध नशे के विरूद्ध "संलल्प" जागरूकता अभियान एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में श्री आशीष बंछोर ,एसडीओपी पाटन  श्री सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक,यातायात श्री अनिल साहू थाना प्रभारी पाटन एवं निक्की योगेश भाले नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पाटन, कुणाल शर्मा सांसद प्रतिनिधि पाटन कॉलेज, डॉ शोभा श्रीवास्तव प्रधानाचार्य  पाटन कॉलेज, तथा शिक्षकगण , छात्र-छात्राएं  उपस्थित रहें।


         आशीष बंछोर ,SDOP पाटन* के द्वारा कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि दुर्ग पुलिस द्वारा एक युद्ध नशे के विरूद्ध संकल्प जागरूकता अभियान के बारे में बताते हुए नशे के कारण होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं नशे के कारण हमे क्या नुकसान होता है इस पर नियंत्रण रखने हेतु और दुर्ग जिले को नशा मुक्त करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है कि जानकारी देते साथ ही वाहन चलाते समय यातायात नियमों को सदैव पालन करने हेतु बताया गया।


    सतीष ठाकुर,उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)* द्वारा छात्र/ छात्राओं कहा गया कि इस युद्ध में सहयोग करने के साथ-साथ समाजिक बुराई को मुक्त करने के लिए एवं नशे के कारण हो रहे बढते अपराध को रोकने पुलिस के साथ साथ आप अपने परिजन एवं रिश्तेदारो को इस सामाजिक बुराई से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराने अपील की गई और कहा गया इसे तीन चरण पहला कार्यवाही, दूसरा जागरूकता कार्यक्रम, तीसरा इलाज नशे से मुक्ति के तहत कार्य किया जा रहा हैँ  साथ ही आप अपने परिजन को वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करने और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने अवश्य कहे तभी हम *दुर्ग जिला को नशा मुक्त जिला के साथ साथ सडक दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान से बचा सकते है।


 कल्याणी नशा मुक्ति केंद्र के संचालक श्री अजय जी* के द्वारा द्वारा कहा गया कि आज कि युवा वर्ग नशे के गिरफ्त में जिसमें 18 से 35 वर्ष के लोग है इस समाजिक बुराई को दूर करने *पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला* द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हम सब कि सभागिता जरूरी है तभी हम दुर्ग जिला को नशा मुक्त जिला बना सकते है।  


     कार्यक्रम के अंत में उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकणों को नशा न करने और इसके दुष्प्रभाव को अपने परिवार मित्रों को बताते हुए नशा करने वाले को नशा न करने की समझाईस देने की शपथ दिलाया गया 

चुनाव के ऐलान से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, प्रत्...

छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को लेकर...

साय ने भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का किया शुभारंभ

साय ने आज कोंडागांव के नेशनल हाइवे 30 में हुए भीषण सड़क हादस...

भक्तों की यात्रा आसान करने रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, जानें स्...

लगभग 22 साल से नहीं बन सका बस स्टैंड, 7 साल पहले शुरू हुए रि...

चुनावी खर्चों पर आयोग की नजर, महापौर, पार्षद, पंचायत प्रत्या...

पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

स्कूली बच्चों को,भ्रमण पर लेकर निकली बस, रात को कोंडागांव म...

झरिया यादव समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन