Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भारतीय सांस्कृतिक निधि दुर्ग-भिलाई अध्याय द्वारा हेरिटेज क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन

  भिलाई. असल बात news.    भारतीय सांस्कृतिक निधि दुर्ग-भिलाई अध्याय द्वारा शालेय विद्यार्थियों को  भारत के समृद्ध संस्कृति और इतिहास से अवगत...

Also Read




 भिलाई.

असल बात news.   

भारतीय सांस्कृतिक निधि दुर्ग-भिलाई अध्याय द्वारा शालेय विद्यार्थियों को  भारत के समृद्ध संस्कृति और इतिहास से अवगत कराने के लिए हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन श्री शंकराचार्य विद्यालय, हुडको, भिलाई में किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. डीएन शर्मा पूर्व संयोजक दुर्ग-भिलाई इकाई तथा सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के दुर्ग संभाग के क्षेत्रीय समन्वयक उपस्थित थे तथा मुख्य वक्ता श्री गोविन्द पटेल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चंदुलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित एवं  धर्मधाम गौरव गाथा समिति धमधा के संयोजक थे। विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री अमिताभ दास प्राचार्य, श्री शंकराचार्य विद्यालय, हुडको, भिलाई, एवं इंटैक दुर्ग-भिलाई अध्याय कि संयोजक तथा प्राचार्य स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको- भिलाई डॉ. हंसा शुक्ला उपस्थित हुये।

कार्यक्रम के प्रारंभ में इन्टैक दुर्ग-भिलाई अध्याय के सदस्य डॉ. रजनी नेल्सन ने अतिथियों का स्वागत पौधे देकर किया। इन्टैक दुर्ग-भिलाई अध्याय कि संयोजक डॉ. हंसा शुक्ला ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि इन्टैक का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक विरासत, अमूर्त सांस्कृतिक विरासत एवं अपनी संस्कृति धरोहरों का संरक्षण करना एवं उनका रखरखाव करना है। छत्तीसगढ़ कि सभी इंटैक इकाईया यहाँ की सांस्कृतिक धरोहर, इतिहास एवं विरासत को बचाने का प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि जब हम हर क्षेत्र में खोज कर रहे है तो विद्यार्थियों को जागृत रहना होगा न केवल राष्ट्रीय धरोहर बल्कि अपने छत्तीसगढ़ की संस्कृति बचाने में भी अपना योगदान देना होगा। मुख्य अतिथि डॉ. डीएन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा हमारा आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत बहुमूल्य है। धरोहर मुख्यत: तीन प्रकार के होते है - सांस्कृतिक धरोहर, प्राकृतिक धरोहर, अमूर्त धरोहर। सांस्कृतिक धरोहर में अचल धरोहर जिसमे ईमारत, ऐतिहासिक स्थान एवं स्मारक शामिल है चल धरोहर में ग्रन्थ दस्तावेज, कलाकृतियां, संगीत आदि शामिल है। प्राकृतिक धरोहर में वनस्पतियों एवं जीवों सहित ग्रामीण इलाके एवं पर्यावरण शामिल है। अमूर्त धरोहर में संस्कृति विशेष के गैर भौतिक पहलु जैसे मूल्य एवं परम्पराएँ, रीति-रिवाज एवं प्रथाए, भाषा और मानव गतिविधि के अन्य पहलु शामिल है। विद्यार्थी इस क्विज के माध्यम से अपने धरोहरों को जन पाएंगे एवं उसे संरक्षित रखने के लिये दृढ संकल्पित होंगे। 

मुख्य वक्ता श्री गोविंद पटेल ने कहा कि हर पुरानी चीज जो हमारे लिये महत्वपूर्ण है वह धरोहर होती है जैसे किसी राष्ट्र का धरोहर वहां के ईमारत एवं संस्कृति होती है और राज्य के धरोहर वहां के किले और मंदिर, राजवंश के रीति-रिवाज एवं परंपरा होते है व्यक्ति के लिये धरोहर उनके घर की पुरानी चीजे जैसे दादा परदादा की छड़ी, कोई पुरानी पुस्तक या पुराने गहने आदि हो सकते है। हमें हर प्रकार के धरोहर को संजो कर रखना होगा यह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिये अनमोल उपहार है उनके द्वारा रोचक प्रश्नोतरी के माध्यम से विद्यार्थियों को धमधा के गौरवशाली इतिहास को बताया गया। 

विशेष अतिथि श्री शंकराचार्य विद्यालय के प्राचार्य श्री अमिताभ दास ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी इस प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा अपने हेरिटेज को समहालेंगे एवं उसके संरक्षण में अपना योगदान देंगे। इस प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा विद्यार्थियों में खोज करने की प्रवृत्ति का विकास होगा।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम राउंड में बीस बहुवैकल्पिक प्रश्न दिये गये थे जिसमें बारह प्रश्न राष्ट्रीय स्तर के तीन प्रश्न इन्टैक एवं पांच  प्रश्न राज्य स्तर का था। 

इस राउड के कुछ प्रश्न इस प्रकार है - प्राचीन भारतीय भाषा कौन सी है जिसमें कई पवित्र ग्रंथ लिखे गए थे? कौन सा पारंपरिक भारतीय संगीत वाद्य यंत्र गिटार की तरह दिखता है? कौन सा प्राचीन भारतीय शहर ”मंदिरों का शहर“ के रूप में जाना जाता है? कौन सा भारतीय शहर मीनाक्षी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है? हमारे मौलिक कर्तव्यों का कौन सा अनुच्छेद भारत के प्रत्येक नागरिक से प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और सुधार करने के लिए कहता है? महाराष्ट्र के नासिक जिले के त्रयंबकेश्वर हिंदुओं का एक प्रसिद्ध पूजा स्थल है। यहाँ से एक प्रमुख नदी निकलती है। नदी का नाम क्या है? भारत का सबसे पुराना उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? किस जानवर को भारत का प्राकृतिक विरासत पशु कहा जाता है? छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक नाट्य शैली कौन सी है? आईयूसीएन का पूर्ण रूप क्या है? छत्तीसगढ़ राज्य के इस झरने को भारत का नियाग्रा फॉल्स कहा जाता है। झरने का नाम बताए?

ओरल राउंड में कर्नाटक के बीजापुर में गोलगुम्बज का निर्माण किसने करवाया था? छत्तीसगढ़ का कौन सा प्राचीन शहर बौद्ध संस्कृति का एक प्रमुख केंद्र था? भिलाई शहर का दूसरा नाम क्या है? भारतीय राष्ट्रीय कला और सांस्कृतिक धरोहर ट्रस्ट की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

प्रथम लिखित राउंड में अधिकतम अंक प्राप्त डीपीएस रिसाली भिलाई की तीन टीमें, श्री शंकराचार्य विद्यालय हुडको एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरु नगर भिलाई की टीम दुसरे राउंड में पहुची। इस राउंड में सफल होने के बाद प्रश्नोत्तरी का परिणाम इस प्रकार रहा- प्रथम स्थान पर यश कुमार कश्यप एवं रियांस कुमार कक्षा दसवी, श्री शंकराचार्य विद्यालय हुडको भिलाई एवं द्वितीय स्थान पर डीपीएस भिलाई की दो टीम एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरु नगर भिलाई एवं तृतीय स्थान डीपीएस भिलाई की टीम रही। 

इस अवसर पर डीपीएस भिलाई, डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर-2, भिलाई, शंकुतला विद्यालय रामनगर भिलाई, कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरु नगर भिलाई, श्री शंकराचार्य विद्यालय हुडको, डीएवी विद्यालय हुडको भिलाई, शारदा पब्लिक स्कूल, आमदी नगर विद्यानिकेतन हुडको से 76 विद्यार्थियों ने इन्टैक हेरिटेज क्विज कम्पटीशन में भाग लिया। 

क्विज प्रतियोगिता में मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. हंसा शुक्ला इन्टैक दुर्ग-भिलाई अध्याय की संयोजक ने किया। क्विज प्रतियोगिता को सफल बनाने में इन्टैक दुर्ग-भिलाई इकाई के सदस्य डॉ. रजनी नेल्सन, श्रीमती विद्या गुप्ता, डॉ. सोनाली चक्रवर्ती, श्रीमती बी पोल्लमा ने विशेष सहयोग दिया।