नई दिल्ली,उत्तर प्रदेश. असल बात न्यूज़. देश में पिछले कुछ महीनो के भीतर ट्रेनों के पटरी के पटरी से उतरने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही...
नई दिल्ली,उत्तर प्रदेश.
असल बात न्यूज़.
देश में पिछले कुछ महीनो के भीतर ट्रेनों के पटरी के पटरी से उतरने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है.झारखंड में ऐसी घटना हुई है.पश्चिम बंगाल में ट्रेन के पटरी से उतर जाने की घटना कुछ महीने पहले ही हुई है और अब कानपुर में,कानपुर में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश सामने आई है. घटना की खबर फैलने के बाद से एक तरह से पूरा देश उद्देलित है.इन घटनाओं को लेकर पूरे देश में चर्चाएं हो रही हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाऐ सामने आ रही हैं पहली नजर में ही हर कोई सबसे पहले इसे आतंकी हमले की गंभीर साजिश बता रहा है.इसे आतंकियों के द्वारा ट्रेन को पटरी उतारने और नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र निरुपित किया जा रहा है. जहां यह घटना हुई है, ट्रेन को पटरी से उतरने की साजिश हुई है वहां जिस तरह की आपत्तिजनक चीजे मिली हैं उससे भी इस आशंका को बल मिल रहा है कि यहां ट्रेन को पटरी से उता,रने की बड़ी साजिश थी, बड़ा विस्फोट करने की साजिश थी और गंभीर नुकसान पहुंचाने की भी साजिश थी. फिलहाल पूरे देश के लोगों की नजर इस घटना की ओर लगी हुई है इस घटना की खबरों को जानने की ओर नजर लगी हुई है. देशभर की जांच बल्कि कटी में यहां पहुंच गई है और अपने अपने स्तर पर जांच की जा रही है.यह घटना रात की है और अब तक इसकी खबरों में कई सारे अपडेट आ चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के अनवरगंज-कासगंज रूट पर कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14117) रविवार रात पलटने से बच गई। जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार ट्रैक पर भरा सिलिंडर रख ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी। बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच 100 किमी की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन जब सिलिंडर से टकराई तो तेज आवाज हुई। इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। अब जांच टीम यहाँ पर जांच कर रही है कि यह सिलेंडर, किस कंपनी का है? उसे कहां से खरीदा गया था? कहां से लाया गया था किससे खरीदा गया था किसने खरीदा था और यहां लाकर रखने का उद्देश्य क्या सिर्फ ट्रेन को पटरी से उतरना था नुकसान पहुंचाना था?अथवा और भी कोई बड़ी साजिश की जा रही थी.
इस घटना में यह सनसनी खेज बातें सामने आई है कि रेलवे और आरपीएफ अधिकारियों को घटनास्थल से सिलिंडर के अलावा कांच की बत्ती लगी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध झोला मिला है।