कवर्धा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का किया गया सम्मान कवर्धा। शिक्षक दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यायल में किया...
कवर्धा
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का किया गया सम्मान |
कवर्धा। शिक्षक दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यायल में किया गया शिक्षकों का सम्मान 5 सितंबर के अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, श्री पुष्पेन्द्र बघेल के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस के द्वारा वनांचल क्षेत्र में अस्थाई स्कूल खोलकर वनांचल क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर अपने तथा अपने परिवार जनों एवं समाज को आर्थिक सामाजिक आदि क्षेत्रों में बेहतर बनाकर स्वयं के साथ परिवार तथा गांव एवं जिले का नाम रोशन करने हेतु वनांचल क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने कबीरधाम पुलिस के द्वारा अस्थाई स्कूत तथा छात्र छात्राओं को रोजगार के क्षेत्र में संपूर्ण प्रशिक्षण स्वामी विवेकानंद अकेडमी कबीरधाम पुलिस के माध्यम से दिया जा रहा है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर इन स्कूलों एवं प्रशिक्षण संस्थान में अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे शिक्षक गण एवं ट्रेनर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल द्वारा सम्मानित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के कार्यों की अत्यंत प्रशंसा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में कबीरधाम पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान वनांचल क्षेत्र में होना बताया गया साथ ही यह भी जानकारी दिया गया कि इस काम को भी सुचारू रूप से पुलिस विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है, यह बड़ी गर्व की बात है, कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विशेष जनजाति पिछड़े बैगा बच्चे जो शिक्षा से वंचित थे, जहां 09 अस्थाई स्कूल खोल कर कबीरधाम पुलिस ने एक मिसाल पेश की एवं ओपन कोचिंग क्लास सेंटर के माध्यम से शिक्षा प्रदान किया गया जिसका परिणाम इस सत्र वनांचल क्षेत्र के लगभग 300 से अधिक बच्चे अपना बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंको से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का किया गया सम्मान साथ ही विभाग द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद एकेडमिक में नियमित रूप से कोचिंग चलाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन दो पालीयों में 500 प्रतिभागी कोचिंग का लाभ उठा रहे हैं। कोचिंग का लाभ उठा रहे प्रतिभागियों के द्वारा निश्चित ही आगे बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा कहकर उपस्थित समस्त शिक्षक गण एवं प्रशिक्षण प्रदान कर रहे ट्रेनरो को पुष्पगुच्छ श्रीफल व साल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर डीएसपी श्री संजय धुर्वे, श्री कृष्णा चंद्राकर, स्टेनो श्री युवराज आसटकर, श्री गोविंद , प्रधान आर. श्री घनाराम सिन्हा सहित वनांचत क्षेत्र के शिक्षक गण स्वामी विवेकानंद अकेडमी के शिक्षक एवं ट्रेनर तथा कार्यालय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे