भिलाई. असल बात news. "सद्भावना दिवस" पर सेंट थॉमस महाविद्यालय, रुआबंधा, भिलाई के समान अवसर सेल द्वारा “एकता में विविधता” पर स्...
भिलाई.
असल बात news.
"सद्भावना दिवस" पर सेंट थॉमस महाविद्यालय, रुआबंधा, भिलाई के समान अवसर सेल द्वारा “एकता में विविधता” पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका लक्ष्य हमें याद दिलाता है कि हम सभी एक ही मानवता का हिस्सा हैं और हमारी विविधताएं ही हमारी सुंदरता हैं । जिसमें छात्र - छात्राओं ने बढ़कर सहर्ष भाग लिया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता परिणाम में प्रथम स्थान रुपसा विस्वास एम.एस.सी. (सी. एस.) प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान इप्सिता द्विवेदी एम.एस.सी. (आई. टी.) प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान ओजस्वी गावड़े बी.कॉम. द्वितीय वर्ष एवं अन्य प्रतिभागियों को "शिक्षक दिवस" के अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० एम. जी. रॉयमन ने कहा कि समृद्ध समाज के लिए समानता हमारी मूलभूत आवश्यकता है तथा सहयोग एवं सम्मान से हम एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं । महाविद्यालय के प्रशासक फादर डॉ० पी एस वर्गीस ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में लेखन जागरूकता का बीज बोते हैं, उन्होंने ऐसे सकरात्मक कार्यक्रम भविष्य में भी कराए जाने पर जोर दिया है। अकादमिक डीन डॉ. देबजानी मुखर्जी ने कहा कि हमारी विशिष्टताएं हमें एक दूसरे से जुड़ने में मदद करती है, इन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की हैं । समन्वयक डॉ. ज्योत्सना गड़पायले ने सम्पूर्ण कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भागीदारी पर हर्ष व्यक्त किया एवं कहा कि हमारी विविधताएं ही हमारी ताकत हैं । "सद्भावना दिवस" कार्यक्रम के संचालन में समान अवसर सेल के सदस्य डॉ० सोनिया पोपली, डॉ० प्रीति जैन, डॉ० अदिति आचार्य एवं डॉ० नीलम गांधी ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया है। कार्यक्रम के अंत में सेल के सहसमन्वयक डॉ० कन्हैया पाण्डेय ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया है ।