भिलाई अल का न्यूज़. सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्र...
भिलाई
अल का न्यूज़.
सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम के प्रायोजक भिलाई से उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के प्रबंधक श्री अनिल कुमार अपनी टीम के साथ विशेष रूप से उपस्थित थे|
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री महेंद्र इखार ने सभी छात्रों एवं उपस्थित प्राध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाये देते हुए कहा कि भारत वर्ष में सदैव गुरु शिष्य परंपरा का प्रचलन रहा है और सभी छात्र अपने शिशकों से प्राप्त ज्ञान से देश एवं समाज का कल्याण करें| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाये देते हुए कहा कि आज समाज में छात्रों को मानवता एवं एकता की मिसाल कायम करनी चाहिए और सभी छात्रों को नशे से दूर रहते हुए एक आदर्श जीवन जीना चाहिए और दूसरों को भी अच्छी आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए| कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने बहुत ही मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया| स्वयंसेवक सार्थक ने शिक्षकों के सम्मान में सुंदर गीत प्रस्तुत किया|
इस अवसर पर उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक की ओर से सभी शिक्षकों के सम्मान में उन्हें बैंक की तरफ से उपहार भी दिया गया| कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक खुशाल एवं स्वयंसेविका धृति ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन स्वयंसेविका नेहल कुर्रे ने दिया| कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे|