उस सरकार ने, छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों के हित की कई योजनाएं बंद कर दी थी अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों ...
उस सरकार ने, छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों के हित की कई योजनाएं बंद कर दी थी अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों के कल्याण की कई योजनाए शुरू की गई - सांसद विजय बघेल
पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी है महत्व - विधायक श्री यादव
भिलाई .
असल बात न्यूज़.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. सभी वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए देश में एक सौहार्दपूर्ण वातावरण बना है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 साल तक कांग्रेस की सरकार थी. इस समय यहाँ,खिलाड़ियों के कल्याण के कई योजनाएं बंद कर दी गई. उत्कृष्ट खिलाड़ियों के चयन को 5 साल तक बंद रखा गया नौकरी पाने के लाभ से वंचित हो गए थे अब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसे फिर से शुरू कर दिया है. ऐसे काम करने से पता चलता है कि किन लोगों की कैसी मानसिकता है.
सांसद विजय बघेल ने यहां भिलाई में 24वीं राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उक्ताशय की बातें कही है उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपनी मेहनत से अपने कौशल से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं. लेकिन कई बार सरकार अहित के उद्देश्य काम करने लगती है तो सबको नुकसान पहुंचता है. पेरिस में चल रहे पैरालंपिक का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसमें हिस्सा लेने वाले प्रत्येक खिलाडियों का उत्वसाहवर्धन किया. जिन खिलाड़ियों ने पुरस्कार जीता, उन्हें भी,उन्होंने गले लगाया, और पदक नहीं जीत सके खिलाड़ियों को भी आगे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया.
अपने बचपन के दोनों को याद करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि बेबी कबड्डी खेलते थे और उसमें राष्ट्रीय स्तर तक पुरस्कार जीता है.उस समय भी जब पुरस्कार वितरण समारोह होता था उन्हें ऐसे ही पुरस्कार के लिए इंतजार करना पड़ता था, यह एक रोचक छान होता था और हम सब चाहते थे कि हमें पुरस्कार जल्दी से जल्दी मिल जाए. सांसद विजय बघेल ने कहा कि देश में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद खिलाड़ियों और खेल के प्रति सकारात्मक वातावरण बना है. खिलाड़ियों के हित की जो कई योजनाएं बंद कर दी गई थी अब उन्हें शुरू कर दिया गया है. खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ी पुरस्कार शुरू किया गया है. पिछले 5 वर्षों के दौरान सैकड़ो खिलाड़ी यह पुरस्कार पाने से वंचित रह गए और अब सभी को यह पुरस्कार दिया गया है ऐसे पुरस्कार से खिलाड़ियों का आगे चलकर नौकरी पाने में भी सहूलियत मिल जाती है. अब खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने प्रतियोगिता में जीत सिर्फ खिलाड़ियों को आगे और बेहतर प्रदर्शन, तथा जो खिलाड़ी अभी पालक नहीं जीते हैं उन्हें निराश नहीं होकर आगे कड़ी मेहनत करने का हवन किया.
इस प्रतियोगिता में बॉक्सिंग, योग, मल्लखंब, टेनिस लॉन टेनिस इत्यादि की प्रतियोगिता में आयोजित की गई थी. इसमें प्रदेश भर से सभी पांच संभागों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल ने इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया.
कार्यक्रम में दुर्ग शहर क्षेत्र के विधायक गजेंद्र यादव भी विशेष उपस्थित थे समापन समारोह में राज्य से विभिन्न संभागों के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने बैण्ड की धुन पर आकर्षक मार्चपास्ट किया। प्रतियोगिता के समापन पर उन्हांेने खेल ध्वज अवतरण कर खेल प्रभारी को सौंपा और अपने करकमलों से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया। दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी बच्चों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है। सभी खेल में प्रदर्शन के बदौलत देश में अपना पहचान स्थापित करें।
24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की दुर्ग संभाग ने मेजबानी की. प्रतियोगिता में योगा 14, 17 व 19 बालक-बालिका, बाक्सिंग 14, 17 व 19 बालक-बालिका, टेबल टेनिस 19 बालक-बालिका, जुडो 14, 17 व 19 बालक-बालिका, लॉन टेनिस 14,17 व 19 बालक-बालिका और साइकिलिंग (ट्रेक) 14, 17 व 19 बालक-बालिका खेलों का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के कुल 5 संभाग रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के कुल 980 स्कूली बच्चे भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता में बाक्सिंग बालक 14 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम , द्वितीय बिलासपुर संभाग, तृतीय रायपुर संभाग। बाक्सिंग बालक 17 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, बिलासपुर से द्वितीय, रायपुर से तृतीय। बाक्सिंग बालक 19 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, बिलासपुर से द्वितीय, बस्तर से तृतीय। योगा बालक 14 वर्ष के प्रतिभागी रायपुर संभाग से प्रथम, दुर्ग से द्वितीय, बिलासपुर से तृतीय। योगा बालक 17 वर्ष के प्रतिभागी रायपुर संभाग से प्रथम, दुर्ग से द्वितीय, बिलासपुर से तृतीय। योगा बालक 19 वर्ष के प्रतिभागी रायपुर संभाग से प्रथम, दुर्ग से द्वितीय, बिलासपुर से तृतीय। योगा बालिका 14 वर्ष के प्रतिभागी रायपुर संभाग से प्रथम, दुर्ग से द्वितीय बिलासपुर से तृतीय। योगा बालिका 17 वर्ष के प्रतिभागी रायपुर संभाग से प्रथम, दुर्ग से द्वितीय, सरगुजा से तृतीय। योगा बालिका 19 वर्ष के प्रतिभागी रायपुर संभाग से प्रथम, दुर्ग से द्वितीय, बिलासपुर से तृतीय। लॉन टेनिस बालक 14 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, रायपुर से द्वितीय, बिलासपुर से तृतीय। लॉन टेनिस बालक 17 वर्ष के प्रतिभागी रायपुर संभाग से प्रथम, दुर्ग से द्वितीय, बिलासपुर से तृतीय। लॉन टेनिस बालक 19 वर्ष के प्रतिभागी रायपुर संभाग से प्रथम, दुर्ग से द्वितीय, बिलासपुर से तृतीय। लॉन टेनिस बालिका 14 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, रायपुर से द्वितीय, बिलासपुर से तृतीय। लॉन टेनिस बालिका 17 वर्ष के प्रतिभागी रायपुर संभाग से प्रथम, दुर्ग से द्वितीय, बिलासपुर से तृतीय। लॉन टेनिस बालिका 19 वर्ष के प्रतिभागी रायपुर संभाग से प्रथम, बिलासपुर से द्वितीय, दुर्ग से तृतीय। जूडो बालक 14 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, रायपुर से द्वितीय, बस्तर से तृतीय। जूडो बालक 17 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, बस्तर से द्वितीय, रायपुर से तृतीय। जूडो बालक 19 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, बस्तर से द्वितीय, रायपुर से तृतीय। जूडो बालिका 14 वर्ष के प्रतिभागी बस्तर से प्रथम, बिलासपुर से द्वितीय, दुर्ग से तृतीय। जूडो बालिका 17 वर्ष के प्रतिभागी बस्तर संभाग से प्रथम, रायपुर से द्वितीय, दुर्ग से तृतीय। जूडो बालिका 19 वर्ष के प्रतिभागी बस्तर संभाग से प्रथम, दुर्ग से द्वितीय, रायपुर से तृतीय। सायक्लिंग बालक 14 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, बस्तर से द्वितीय, बिलासपुर से तृतीय। सायक्लिंग बालक 17 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, बिलासपुर से द्वितीय, रायपुर से तृतीय। सायक्लिंग बालक 19 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, बिलासपुर से द्वितीय, बस्तर से तृतीय। सायक्लिंग बालिका 14 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, बस्तर से द्वितीय। सायक्लिंग बालिका 17 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, बिलासपुर से द्वितीय, रायपुर से तृतीय। सायक्लिंग बालिका 19 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, बस्तर से द्वितीय, रायपुर से तृतीय। टेबल टेनिस बालक 19 वर्ष के प्रतिभागी रायपुर संभाग से प्रथम, दुर्ग से द्वितीय, बिलासपुर से तृतीय। टेबल टेनिस बालिका 19 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, रायपुर से द्वितीय और बस्तर से तृतीय स्थान शामिल है। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी और विभिन्न संभागों के प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित थे।