सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जैसे महान इंजीनियर्स, ने भारत देश का सिर, हमेशा, गर्व से ऊंचा किया है भिलाई. असल बात न्यूज़. भारत देश,सदियों...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
भारत देश,सदियों तक विश्व गुरु रहा है. इस देश में सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जैसे महान वैज्ञानिक हुए हैं जिनकी योग्यता से अंग्रेज भी प्रभावित हुए थे और उन्हें सर कहकर पुकारते थे. उन्होंने देश में बांध निर्माण के साथ, विकास के ढेर सारे काम किए और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश को नई दिशा दी. आज के दिन को,सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती को इसीलिए, उनकी याद में राष्ट्र के विकास में इंजीनियरों के योगदान को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है। इंजीनियर डे के अवसर पर बोलते हुए ये बातें सांसद विजय बघेल ने कही है. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के इंजीनियर्स भी छत्तीसगढ़ के विकास में हमेशा बहुमूल्य योगदान देंगे.
यहां भिलाई स्टील प्लांट के ऑफिसर्स एसोसिएशन के संरक्षण में डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के द्वारा इंजीनियर्स डे उत्साहपूर्वक गया. कार्यक्रम में प्रारंभ में अतिथियों ने सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्जित किया. संरक्षक राजेश शर्मा ने स्वागत भाषण दिया. अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर ने अपने उद्बोधन में भिलाई संयंत्र में डिप्लोमा इंजीनियर्स के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर सेल की रीढ़ की हड्डी है. नहीं उन्होंने डिप्लोमा इंजीनियर्स की समस्याओं का भी उल्लेख करते हुए कहा की याद दुखड़े की सेल में डिप्लोमा इंजीनियर को आज भी वर्कर के रूप में ज्वाइन कराया जाता है. जबकि इन्हें सुपरवाइजर के रूप में जॉइनिंग दी जानी चाहिए.
सांसद विजय बघेल ने कहा कि सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया ने अपनी योग्यता से अंग्रेजों को झुकने के लिए मजबूर कर दिया था.अंग्रेज, समय भारतीयों से नफरत करतेथे,लेकिन सर विश्वेश्वरैया की योग्यता ने उन्हें कहने के लिए मजबूर कर दिया था. उन्होंने कहा कि यहां डिप्लोमा इंजीनियर की जो समस्या हैं उसके संघर्ष में उसकी लड़ाई में वह शुरू से उनके साथ हैं और इस संघर्ष में कुछ सफलताएं भी मिली हैं. वे उनके अधिकार दिलाने के लिए जो हमारा कर्तव्य है उसे पर काम करते रहेंगे. मंच पर परविंदर सिंह भी उपस्थित थे.
सर्वश्रेष्ठ विश्व मूर्ति तिर्की, शुल्क मोहता, मोहन साहू बालीकृष्णा, नवीन मिश्रा, श्री राव,श्रवण पांडेय, रमेश साहू दिलीप यादव अजय कुमार किशोर तिवारी इत्यादि ने अतिथियों का स्वागत किया.वहीं क्वालिटी संकल्प उत्पादन में बेहतरीन योगदान देने वाले डिप्लोमा इंजीनियर का सम्मान भी किया गया.