दुर्ग,असल बात दुर्ग- पूरे वर्ष में एक बार आने वाली राधाअष्टमी के अवसर पर जिले के दुर्ग शहर में स्थित छत्तीसगढ़ की सबसे प्राचीन सरदार वल्लभ भ...
दुर्ग,असल बात
दुर्ग- पूरे वर्ष में एक बार आने वाली राधाअष्टमी के अवसर पर जिले के दुर्ग शहर में स्थित छत्तीसगढ़ की सबसे प्राचीन सरदार वल्लभ भाई पटेल प्राथमिक शाला एवं उसके साथ उस परिसर में चलने वाली लाल बहादुर प्राथमिक शाला, सरदार पटेल आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल में शहर की प्रसिद्ध सेवा सँस्था ज़न समर्पण सेवा सँस्था, दुर्ग द्वारा एवं श्री राधे भक्तों द्वारा आज न्यौता भोज का आयोजन किया गया.
सँस्था के सुयश तिवारी ने कहा कि राधा रानी की भक्ति में सेवा का स्थान सर्वोच्च था। उन्होंने भगवान कृष्ण की सेवा को अपने जीवन का प्रमुख उद्देश्य बना लिया था। उनकी भक्ति में सेवा का यह अद्वितीय स्वरूप हमें यह सिखाता है कि भक्ति केवल पूजा-अर्चना तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह सेवा के रूप में भी प्रकट होनी चाहिए। राधा रानी की सेवा भावना और उनकी भक्ति हमें यह सिखाती है कि सच्ची भक्ति में सेवा और समर्पण का स्थान सबसे महत्वपूर्ण है।
सँस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने कहा कि जन समर्पण सेवा सँस्था द्वारा राधाअष्टमी पर यह दूसरा वर्ष है जिसमें सेवा कार्य किये गए इस वर्ष सँस्था द्वारा आयोजित इस न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है, यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है. समुदाय के लोग या फिर कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं. अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं.वहीं, न्यौता भोज स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं है बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन का पूरक है.
जन समर्पण सेवा सँस्था दुर्ग द्वारा आज न्योता भोजन में 3 स्कूल के लगभग पाँच सौ से अधिक बच्चों को भोजन कराया भोजन कराया गया भोजन में पूड़ी दाल चावल पनीर की सब्जी हरि सब्जी पापड़ सलाद मिष्ठान एवं नमकीन खिलाया गया,
भोजन के पश्चात सभी बच्चों को शिक्षा से जुड़ी एवं उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया,
कार्यक्रम में गिरधारी शर्मा आशीष मेश्राम आयुष अग्रवाल सुरेश गुप्ता गुड्डू कश्यप राहुल शर्मा विकाश पुरोहित नयन धर्मकार सुनीता मनहरे पियूषा मनहरे तीनों स्कूल के प्रधानपाठक क्रमशः नितिन अग्रवाल सुषमा साहू
प्रीति पंसारी निर्मल शर्मा सुजल शर्मा अर्जित शुक्ला ईशान शर्मा राजा साहू मनीष दुबे सोनल सेन एवं सैकड़ो बच्चे अभिवावक टीचर्स एवं सँस्था के सदस्य उपस्थित हुए राधाअष्टमी पर बच्चों को भोजन एवं जरूरत की सामाग्री वितरण..
असल बात