भिलाई . असल बात news. नगर फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड एवं स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में "हिंदी ...
भिलाई .
असल बात news.
नगर फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड एवं स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में "हिंदी सप्ताह" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं का पुरस्कार वितरण एफएसएनएल के महाप्रबंधक (का. एवं प्रशा.) / विधि श्री पंकज त्यागी की अध्यक्षता, प्रजापति ब्रह्माकुमारी प्राची बहन: प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भिलाई के मुख्य आतिथ्य, डॉ. सुनीता वर्मा, विभागाध्यक्ष (हिंदी) के विशेष आतिथ्य एवं श्री छगन लाल नागवंशी, राजभाषा अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने विद्यादायिनी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं मंगलदीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. सुनीता वर्मा, विभागाध्यक्ष हिंदी ने राजभाषा हिंदी के महत्व को चरितार्थ करते हुए बताया एफएसएनएल एवं स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी विभाग द्वारा विगत चार वषों से हिंदी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है इस बार अनेक अंतर विभाग एवं अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 206 विदयार्थियों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। उन्होंने पावर पाइंट के माध्यम से हिंदी सप्ताह के अवसर पर आयोजित विगत वर्षों के कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण दिया व बताया कवर्धा, सूरजपुर, बालोद, विश्वनाथ यादव तामस्कर, बद्रीनाथ खंडेलवाल, रुंगटा महाविद्यालय, सुराना कॉलेज आदि अनेक महाविद्यालय से प्रविष्टि प्राप्त हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रम्हकुमारी प्राची बहन ने कहा कि भाषा अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है, जिससे हम अपने विचारों को एक दूसरे तक पहुंचाते हैं। हम अपने घरों में मातृभाषा का प्रयोग करें और कार्यालयों में राजभाषा हिंदी का प्रयोग कर सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्रतिपूर्ति सुनिश्चित करें प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की विपुल प्रतिभागिता दर्शाती है कि हिंदी सुरक्षित हाथों में है। तनाव प्रबंधन पर अपना अतिथि व्याख्यान देते हुए प्राची बहन ने बताया हम अपने घर में एक डस्टबीन रखते है जिसमें घर का कचरा डालते जाते है फिर उसे बाहर निकल देते है वैसे ही अपने दिमाग से नकारात्मक बातों का कचरा निकाल फेंके तभी आप नयी उर्जा के साथ कम कर पाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों के लिये मनोरंजक खेल रखा व उनके माध्यम से विद्यार्थियों को अपने देश व अपने मन मस्तिष्क को साफ रखने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री पंकज त्यागी ने कहा कि फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड और स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय द्वारा विगत चार वषों से हिंदी सप्ताह के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए अनेक अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है हिंदी विभाग के माध्यम से हम विद्यार्थियों तक अपनी पहुंच बना पाए हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है। हिंदी हमारी राजभाषा है, इसे वैश्विक स्तर पर संपर्क भाषा बनाने की दिशा में प्रयास करना होगा। हिंदी हमारी अस्मिता की पहचान है, हम सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करते हुए उनके शब्दों को हिंदी में समाहित करें जिससे हमारी भाषा और ज्यादा पुष्पित और पल्लवित होगी।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ श्रीमती हंसा शुक्ला ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए हिंदी विभाग व विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक (का. एवं प्रशा.)/ विधि श्री पंकज त्यागी के कर कमलों द्वारा महाविद्यालय छात्र छात्राओं के लिए हिंदी सप्ताह के अवसर पर आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया।
प्रश्न मंच में प्रथम स्थान - रेनुका साहू, चाँदनी साहू, चंद्रकिरण साहू एमएससी रसायनशास्त्र तृतीय सेमेस्टर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदीनगर हुडको भिलाई रही। द्वितीय स्थान- लक्ष्मी राजपूत, फूलप्रीत कौर, पूजा बीएससी तृतीय वर्ष स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई रही। तृतीय स्थान प्रियांशु दुबे, आदित्य पांडे, चाहत परिहार, बीकॉम प्रथम वर्ष स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई रही। सांत्वना - मेघा ठाकुर, अनुकृति पारकर, मनीषा सिन्हा बीए प्रथम वर्ष स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई रही।
निबंध में प्रथम स्थान- आर्यन चंदेल बीएड तृतीय सेमेस्टर सेठबद्रीलाल खंडेलवाल शिक्षा महाविद्यालय दुर्ग रहे। द्वितीय स्थान - माधुरी साहू बीए प्रथम सेमेस्टर शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग रही। तृतीय स्थान - फूलप्रित कौर बीएससी तृतीय वर्ष स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई रही। सांत्वना-सुमन विश्वकर्मा बीएड तृतीय सेमेस्टर रूंगटा महाविद्यालय साइंस और टेक्नोलॉजी रही।
चित्रकला में प्रथम अदिति पांडे बीएससी तृतीय वर्ष स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदीनगर हुडको भिलाई, द्वितीय स्थान - आस्था नामदेव बीएड तृतीय सेमेस्टर रूंगटा महाविद्यालय साइंस और टेक्नोलॉजी, तृतीय स्थान – सोहोबान माजा बीएससी तृतीय वर्ष शासकीय नवीन महाविद्यालय, रिसाली तुषार यादव बीए द्वितीय वर्ष शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय बालोद सांत्वना- रुचि महोबिया बीएड तृतीय सेमेस्टर विद्यापीठ महाविद्यालय मालवीय नगर दुर्ग रही।
नारा में प्रथम स्थान - नंदनी कर बीकॉम द्वितीय वर्ष स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई, द्वितीय स्थान - रेणुका साहू एमएससी रसायनशास्त्र तृतीय सेमेस्टर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई, तृतीय स्थान - अदिति पांडे बीएससी तृतीय वर्ष स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई, सांत्वना सुमन विश्वकर्मा बीएड तृतीय सेमेस्टर रूंगटा महाविद्यालय साइंस और टेक्नोलॉजी रही।
कोलाज में प्रथम स्थान - फूलप्रित कौर बीएससी तृतीय वर्ष स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई, द्वितीय स्थान - अदिति पांडे बीएससी तृतीय वर्ष स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदीनगर हुडको भिलाई, तृतीय स्थान - गुनगुन ठाकुर बीसीए प्रथम सेमेस्टर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई, सांत्वना - रीतिका ताम्रकर बीएससी तृतीय वर्ष स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदीनगर हुडको भिलाई रही।
हिंदी सप्ताह के अवसर पर आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के निर्णायक डॉ. प्राची पी निम्जे, विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र, तथा डॉ. निहारिका देवांगन, विभागाध्यक्ष जीव विज्ञान श्री शंकराचार्य प्रोफेसनल युनिवरसिटी, डॉ. कविता वर्मा स.प्रा. शिक्षा विभाग कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई तथा सुश्री पूजा सोढा, स.प्रा. वाणिज्य स्वर्गीय पुकेश्वर भारदीय शासकीय महाविद्यालय, निकुम, दुर्ग को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एफएसएनएल के राजभाषा अधिकारी श्री छगन लाल नागवंशी ने किया। सामूहिक राष्ट्रगान से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।