दुर्ग. असल बात news. इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर के परिसर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय स्थापना दिवस के अव...
दुर्ग.
असल बात news.
इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर के परिसर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय स्थापना दिवस के अवसर पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग को छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय के द्वारा सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस पर सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला संगठकएवं स्वयं सेवकों को राज्य स्तर पर प्रतिवर्ष से सम्मानित किया जाता है, जिसमें इस वर्ष कार्यक्रम अधिकारी, स्वयं सेवक तथा जिला संगठक को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हेमचंद यादव वि वि दुर्ग के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरपी अग्रवाल के राष्ट्रीय सेवा योजना में कार्य ,अनुभव एवं उनके एनएसएस के प्रति महत्वपूर्ण योगदान के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया । डॉ अग्रवाल विगत 38 वर्षों से एनएसएस से जुड़कर एनएसएस के स्वयं सेवको का व्यक्तित्व विकास करते हुए उन्हें प्रेरित कर रहे हैं। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी, जिला संगठक तथा कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका बखूबी निभाई है ।
इसी माह वे अर्धवर्षिकी पूरी कर सेवा निवृत्त हो रहे हैं। उन्हें प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री के हाथों साल , श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में माननीय मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था 100 चरित्रवान युवा देश की दशा और दिशा बदल सकते हैं। निश्चित राष्ट्रीय सेवा योजना अपनी भूमिका बहुत अच्छे तरीके से निभा रहा है।
राष्ट्रीय सेवा योजना निरंतर अहर्निश अपने कार्यों से समाज में शिक्षा , साक्षरता, स्वास्थ्य जागरूकता लाने हर संभव प्रयास कर रहा है । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी निरंतर इस कार्य में लगे हुए हैं। इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ प्रसन्ना आर ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों की सराहना की ।उच्च शिक्षा विभाग कमिश्नर श्री पाठक ने भी अपने विचार रखे।
राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ नीता वाजपेई ने अतिथियों का स्वागतभाषण प्रस्तुत करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा मुख्य मंत्री महोदय सहित सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय की संगठन व्यवस्था में आयोजित इस स्थापना दिवस समारोह में पूरे प्रदेश भर के सभी विश्व विद्यालयों से 1500 से अधिक कार्यक्रम समन्वयक,जिला संगठक, कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक पहुंचे हुए थे ।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के सेंट थॉमस कॉलेज से कु.अनुष्का सिसोदिया को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर पी अग्रवाल को इसके लिए महाविद्यालय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सत्यनारायण राठौर ,कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुल सचिव भूपेंद्र कुलदीप , सहायक सचिव श्री राजमणि पटेल ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान दी हैं।