भिलाई. असल बात न्यूज़. इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में गृह विभाग एवम महिला प्रकोष्ठ द्वारा " पीस...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में गृह विभाग एवम महिला प्रकोष्ठ द्वारा " पीसीओडी और पीसीओएस" पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिस कार्यक्रम का नाम " सखी" था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नमिता (मित्तल) गुप्ता सलाहकार प्रसूति एवं स्त्री रोग निदेशक श्री सिद्धि विनायक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल उपथित थी।पुष्पगुछ से इनका स्वागत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
सर्वप्रथम महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम के उतबोधन से शुरू हुआ, उन्होंने बताया की अपना ध्यान रखना इसलिए आवश्यक हैं क्युकी महिला ही है जो घर और दफ्तर दोनो में बखूबी तालमेल बिठा कर चलती है अतः उनका स्वस्थ होना अति आवश्यक है।तत्पचात डॉ. नमिता गुप्ता ने अपने पीपीटी द्वारा सरल शब्दों में पीसीओडी एवम पीसीओएस की जानकारी दी , बताया की कोरोना के बाद बीमारी में 40% तक वृद्धि हुई हैं इसका मुख्य कारण चिंता एवम शारीरिक श्रम में कमी बताया और बताया की किस प्रकार हम इससे बच सकते हैं । गृह विभाग के प्रमुख डॉ. आरती दीवान, महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ रविंदर छाबरा, अत्रिका कोमा , डॉ. सीखा श्रीवस्तव एवम डॉ. चांदनी मरकाम के उपतिथि में कार्यक्रम को सम्मान किया गया।