Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बाबा रामदेव मंदिर के स्वर्ण जयंती महोत्सव को लेकर सकल समाज की बैठक हुई..

 दुर्ग दुर्ग- श्री बाबा रामदेव मंदिर गंजपारा दुर्ग के स्वर्ण जयंती महोत्सव एवं बाबा रामदेव के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित सभी धार्मिक आयोजन ...

Also Read

 दुर्ग


दुर्ग- श्री बाबा रामदेव मंदिर गंजपारा दुर्ग के स्वर्ण जयंती महोत्सव एवं बाबा रामदेव के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित सभी धार्मिक आयोजन को सफल एवम ऐतिहासिक बनाने हेतु सकल समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों  की बैठक रामदेव मंदिर में आयोजित की गयी जिसमें नगर की सभी सामाजिक वा धार्मिक गतिविधियों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले सनातन सकल समाज के पदाधिकारियों के प्रभावी  बैठक आयोजित की गई, 

बैठक में माहेश्वरी समाज जैन समाज अग्रवाल सम्म्मन गुप्ता समाज राजस्थानी गौड़ ब्राह्मण समाज सोनी समाज देवांगन समाज सिंधी समाज गुजराती समाज साहू समाज एवं अन्य समाज के आम जन उपस्थित थे, बैठक में सभी समाज के पदाधिकारियों में रामदेव मंदिर के स्वर्ण जयंती महोत्सव में पूरा सहयोग देने सहित समाज के सभी महिला पुरुष युवा एवं बच्चों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहने की बात कही, बैठक में सभी समाज के लोगो ने दिनाँक 14 सितंबर को आयोजित भव्य शोभायात्रा में अलग अलग स्थानों में स्वागत करने की बात कही, सकल समाज की इस बैठक की सराहना सभी लोगो ने की.

    बैठक में सभी समाज के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की सफलता हेतु अपनी अपनी बात रखी एवं सुझाव दिया, 

बैठक में चतुर्भुज राठी विजय अग्रवाल कमल नारायण रूंगटा गौतम जैन नरसिंग भूतड़ा कैलाश रूंगटा अशोक राठी मुकेश राठी राकेश शर्मा ओंकार गुप्ता गोविंद राज नायडू अमृत लोढ़ा अजय जैन नवल अग्रवाल किशोर जैन रवि पीडियार सुरेंद्र शर्मा रमेश राठी कृष्णकांत दुबे लवकुश सिंगरौल मुरारी भूतड़ा ऋषभ जैन संदीप जैन राजेन्द्र शर्मा मनोज गुप्ता सतबीर शर्मा अनिल पंडा शिवलाल चक्रधारी कुलेश्वर साहू श्रीकांत समर्थ धनेंद्र चंदेल आशीष खण्डलेवाल लोकेश सौलंकी नरेंद्र राठी अमित बंछोर राहुल शर्मा सुरेश गुप्ता गुड्डू कश्यप विजय गुप्ता जितेंद्र राठी मनोज भूतड़ा प्रमोद जोशी राकेश शर्मा विजय जैन कांतिलाल पारख कैलाश पंडा सतीश अग्रवाल आलोक चांडक शरद भूतड़ा लोकेश भूतड़ा मनोज भूतड़ा एवं सभी समाज के सैकड़ो जन उपस्थित हुए..


सकल समाज महिला मंडल बैठक


   सकल समाज पुरुष वर्ग के साथ साथ सकल समाज महिला मंडल की बैठक भी रामदेव मंदिर में आयोजित की गयी, जिसमें सभी समाज की महिला उपस्थित रही,

   महिलाओं ने स्वर्ण जयंती महोत्सव पर प्रथम दिवस आयोजित कलश यात्रा की तैयारी की अलग अलग जवाबदारी लिए, दिनाँक 4 से 15 सितंबर तक आयोजित सभी धार्मिक अयोजन में सभी समाज की महिलाओं की विशेष भागीदारी होगी, बैठक में महिलाओ ने सभी आयोजन में अलग अलग कलर की साड़ी की बात रखी जिसे सभी ने सहमति दी, और कलश यात्रा, ध्वज यात्रा शोभायात्रा में महिलाओ की अधिक से अधिक उपस्थिति की सहमति सभी ने दी..

 महिलाओ की बैठक में सभी समाज की महिलाएं उपस्थित रही जिसमें नीतू गांधी रश्मि चांडक अनिता अग्रवाल पायल जैन नवकार परिसर नीलू पंडा वंदना शर्मा प्रीति राजगढ़िया किरण शर्मा आशा अग्रवाल सरिता गोयल संजना पोद्दार शिखा गुप्ता प्रभा शर्मा रीना खंडेलवाल संतोष सोनी ममता सोनी श्रद्धा गुप्ता शिखा गुप्ता रूपल गुप्ता लता खण्डलेवाल एवं सकल समाज की सैकड़ों महिला सदस्य उपस्थित रहे..