Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कलेक्टर गोपाल वर्मा की पहली जनदर्शन : नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान

 कवर्धा,असल बात कवर्धा, कबीरधाम जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अपनी पहल...

Also Read

 कवर्धा,असल बात


कवर्धा, कबीरधाम जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अपनी पहली जनदर्शन आयोजित की। इस कार्यक्रम में उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की मांगें, समस्याएं और शिकायतें सुनीं। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके। कलेक्टर श्री वर्मा का यह पहल प्रशासन की जनता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

आज जनदर्शन में ग्राम दौजरी निवासी सालिकराम चंद्रवंशी ने सीमाकंन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को जांच कर नियमानुसार समय-सीमा में सीमाकंन प्रतिवेदन देने निर्देशित किया। ग्राम दरिया केरानारा के ग्रामीणों ने सार्वजनिक, आरक्षित, वनभूमि से अतिक्रमण हटाने आवेदन दिया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की पदस्थापना के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने अवैध कब्जा हटाने एसडीएम को निर्देशित किया। बुधवारा के ग्रामीणों ने विभिन्न निर्माण कार्यां की राशि निकाल कर निर्माण कार्य नहीं किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओं को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने नामांतरण, बंटवारा, स्वास्थ्य, शिक्षा के संबंध में आवेदन दिया। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। जनदर्शन में डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा, उपस्थित थी।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है। उन्होंने सभी विभागों के आवेदनों पर शीघ्रता से कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने संवाद और पारदर्शिता के महत्व पर भी जोर दिया, ताकि नागरिकों का विश्वास प्रशासन में बढ़ सके। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को बेझिझक साझा करे कलेक्टर गोपाल वर्मा की पहली जनदर्शन : नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान

असल बात