दुर्ग,असल बात ग्राम पिसेगाँव मे रास्ट्रीय पोषण महा के अंतर्गत पंचायत मे पोषण दिवस का आयोजन दिनांक 19/09/2024 को ग्राम पिसेगाँव मे रास्ट्रीय...
दुर्ग,असल बात
ग्राम पिसेगाँव मे रास्ट्रीय पोषण महा के अंतर्गत पंचायत मे पोषण दिवस का आयोजन |
दिनांक 19/09/2024 को ग्राम पिसेगाँव मे रास्ट्रीय पोषण महा के अंतर्गत पंचायत मे पोषण दिवस का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम के सरपंच श्री मति गुलाब बाई बांधे, जनपद सदस्य श्रीमान विक्की मिश्रा ग्राम के सचिव रश्मि राजपूत मैडम और महिला बाल विकास पर्यवेक्षक मैडम श्रीमती देवकी साहू उपस्थित हुए और जिसमें गोद भराई अन्नप्राशन का कार्यक्रम रखा गया था स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता भी किया गया और पर्यवेक्षक मैडम के द्वारा खानपान के बारे में चर्चा किया गया जिसमें व्यंजन प्रतियोगिता भी रखा गया जिस पर केंद्र के सभी हितग्राहियों ने भाग लिया और पंचायत के सभी सदस्य शामिल हुए ग्राम पिसेगाँव मे रास्ट्रीय पोषण महा के अंतर्गत पंचायत मे पोषण दिवस का आयोजन,गोद भराई अन्नप्राशन का कार्यक्रम रखा गया- जनपद सदस्य विक्की मिश्रा हुए सम्मीलित
क्रायकर्म में कार्यकर्ताएं- लता , प्रभा , राजेश्वरी सहायिकाएं - उमा , प्रेमलता , अहिल्या स्वास्थ विभाग वाली मैडम श्री मति गिरिजा पटेल हमारी सचिव सुश्री रश्मि राजपूत सरपंच गुलाब बाई बांधे हिरमीसी रोजगार सहायिका समस्त ग्रामवासी
असल बात,दुर्ग