Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शिवनाथ नदी पहुँचे विधायक एवं महापौर, लिया जायजा अफसरों को बाढ़ की स्थिति से निपटने अलर्ट रहने दिए निर्देश

 दुर्ग,असल बात दुर्ग, विगत रातभर हुई अत्यधिक वर्षा के कारण मोंगरा जलाशय  से एक लाख 13 हजार 878 क्यूसेक, खट्टोला से 20 हजार 208 क्यूसेक, घुमर...

Also Read

 दुर्ग,असल बात

दुर्ग, विगत रातभर हुई अत्यधिक वर्षा के कारण मोंगरा जलाशय  से एक लाख 13 हजार 878 क्यूसेक, खट्टोला से 20 हजार 208 क्यूसेक, घुमरिया से 26 हजार 260 क्यूसेक और सूखा नाला से 44 हजार क्यूसेक जल छोड़ा गया है। इन सभी स्थानों से आने वाला जल प्रवाह शिवनाथ नदी में मिल रहा है,जिसके परिणाम स्वरूप महमरा एनीकट का जलस्तर 10 फीट तक ऊपर पहुंच चुका है, रात तक शिवनाथ नदी के जल स्तर में और वृद्धि होगी।रात को विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के साथ शिवनाथ नदी महमरा एनीकेट पहुँचकर लगभग 2 घंटे तक निरीक्षण कर जायजा लिया।उन्होंने बाढ़ नियंत्रण ड्यूटी में लगे निगम अधिकारियों से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में शिवनाथ नदी एवं शिवनाथ नाले के समीप डूबान क्षेत्र में निवासरत लोगों को अधिकारियों द्वारा सूचित किये जाने की बात कही। वही लोगो को लगातार मुसलाधार बारिश होने एवं आसपास के जलाशयों से पानी छोड़े जाने से दुर्ग में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है की जानकारी दी जा रही है।नगर निगम शिवनाथ नदी डूबान क्षेत्र के निवासियों को बाढ़ के लिए सचेत रहने की अपील की गई है तथा सुरक्षित स्थान हेतु स्कूलों एवं सार्वजनिक भवनों तथा अन्य जगहों पर अपना स्थान सुरक्षित कर लेने कहा जा रहा है। विधायक श्री यादव व महापौर श्री बाकलीवाल द्वारा खाने पीने,दवाई सहित अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम को 24 घण्टे अलर्ट रखें।उन्होंने तत्काल नदी किनारे क्षेत्र में मुनादी के निर्देश दिए।अधिकारियों ने बताया कि मुनादी डूबान क्षेत्र में कराया जा रहा है और उन्होंने आम नागरिकों से अपील कर कहा है कि नदी किनारे कोई भी व्यक्ति न जाये।अधिकारियों द्वारा शिवनाथ नदी डूबान क्षेत्र किनारे रहने वालो को अलर्ट किया जा रहा है।निरीक्षण के मौके परदीपक साहू,ज्ञानदास बंजारे, पूर्व पार्षद सुरेंद्र राजपूत,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,भवन अधिकारी गिरीश दीवान, राजस्व व अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,विनोद मांझी,करण यादव,योगेश सूरे,शोएब अहमद सहित टीम अमला मौजूद रहे

असल बात