भिलाई . असल बात news. पेड़ लगाने कोई नहीं आता,काटने सब पहुंच जाते हैं. आजकल यही सच होता नजर आ रहा है. यहां गैरेज रोड के किनारो पर वृक्षार...
भिलाई .
असल बात news.
पेड़ लगाने कोई नहीं आता,काटने सब पहुंच जाते हैं. आजकल यही सच होता नजर आ रहा है. यहां गैरेज रोड के किनारो पर वृक्षारोपण कई वर्षों पहले किया गया है जिससे यहां थोड़ी हरियाली नजर आती है. इसमें भी कई वृक्षों को बेरहमी से काटा जा रहा है. आज यहां के वृक्षों को काटने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं और यह लोग वृक्ष काटने के लिए मशीन लेकर भी यहां पहुंचे हैं. अब पता नहीं इन लोगों को ऐसे कैसे वृक्ष काटने की अनुमति दे दी जाती है. यह पेड़ काटकर एक ट्रक में भरकर ले जाने की भी तैयारी करके रखी गई है.