असल बात न्यूज घरेलु विवाद पर शराब के नशे मे पत्नी की हत्या।आरोपी संजय गौड क़ो गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। संजय पिता विनोद क...
असल बात न्यूज
घरेलु विवाद पर शराब के नशे मे पत्नी की हत्या।आरोपी संजय गौड क़ो गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
संजय गौड़ पिता विनोद कुमार गौड़ उम्र 36वर्ष पता रूआबांधा कुंदरापारा शिवनगर भिलाई के द्वारा अपनी पत्नी श्रीमति आरती गौड़ पति संजय गौड़ उम्र 32वर्ष पता सेक्टर 07भिलाई नगर रेलवे स्टेशन झोपड़ी महाराणा प्रताप भवन के पास भिलाई को दिनांक 19-20: 09 :2024 के रात्रि के दरमियानी रात्रि मे अपनी पत्नी को गला दबा कर हत्या कर दिया है और मृतिका को घर के सामने बाड़ी में सफेद रंग के बोरी में रख कर बाथरूम के पीछे में छुपाकर रखा है। मौक़े पर शव को बरामद कर विधिवत शव पंचनामा कार्यवाही कर आरोपी संजय गौड कोअभिरक्षा मे लेकर पूछताछ किया गया जिसने घरेलु विवाद पर शराब के नशे मे पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया आरोपी क़ो गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया