भिलाई,असल बात SBS हॉस्पिटल को मिला धन्वतरी सम्मान स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एसबीएस (सरदार बीरा सिंह ) मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल महज तीन सा...
भिलाई,असल बात
SBS हॉस्पिटल को मिला धन्वतरी सम्मान
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एसबीएस (सरदार बीरा सिंह ) मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल महज तीन साल में ही अलग पहचान बना चुका है। समाजसेवा में हमेशा आगे रहे स्व सरदार बीरा सिंह का सपना था कि वे एक ऐसा अस्पताल बनाए जिससे गरीब और श्रमिक वर्ग के लोगों को कम दामों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें ताकि कोई भी गरीब परिवार इलाज के लिए कर्ज में न डूबे। स्व बीरा सिंह के निधन के बाद उनके बेटे इंद्रजीत सिंह ने अपने पिताजी के सपने को पूरा करने उनकी स्मृति में ही पावर हाउस मार्केट रोड़ के किनारे चेरिटेबल अस्पताल शुरू किया। 20 बिस्तर से शुरू हुए इस अस्पताल में जहां शहर के अन्य अस्पतालों के मुकाबले काफी कम दाम में इलाज व दवाइयां मुहैया कराई जाती है। वही आयुष्मान कार्ड के जरिए अधिकांश लोगों का फ्री में ही इलाज किया जाता है। इतना ही नहीं कैजुअल्टी की सुविधा के साथ साथ 24 घंटे फ्री एँबुलेंस सुविधा भी है ताकि मरीज को किसी भी वक्त हॉस्पिटल लाया जा सकें। हॉस्पिटल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स समय समय पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
वही इस अस्पताल में डायलिसिस की भी विशेष सुविधा दी गई है ताकि मरीजों को महंगे अस्पतालों के चक्कर न काटने पड़ें। हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर इंद्जीत सिंह छोटू का मानना है कि बीमारी ऐसी चीज है कि परिजन कर्जा लेकर भी अपनों का इलाज कराते हैं, लेकिन उनकी कोशिश है कि उनके अस्पताल में आए मरीज के परिजनों के सामने यह स्थिति न आए। कई ऐसे मौके भी आते हैं जब परिजनों के पास फीस तक पैसे नहीं होते , ऐसे मरीजों को लौटाने की बजाए अस्पताल मैनेजमेंट उनका फ्री में ही इलाज करता है। यहां तक कि अस्पताल में मरीजों के साथ- साथ उनके परिजनों को सुबह के नाश्ते से लेकर रात का भोजन तक फ्री में दिया जाता है। ताकि वे टेंशन फ्री होकर अपने मरीज का इलाज आसानी से करा सकें स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में SBS मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को मिला धनवंतरी सम्मान,पिता (सरदार बीरा सिंह) के सपने को इंद्रजीत (छोटू )ने किया पूरा हॉस्पिटल ने बनाई अलग पहचान
असल बात न्यूज,भिलाई