कुंडा, कबीरधाम श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ.अभिषेक पल्लव सर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार सर, अतिर...
कुंडा, कबीरधाम
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ.अभिषेक पल्लव सर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार सर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल सर , अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल सर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश प्रधान व चौकी प्रभारी विमल लावनिया द्वारा बलवा के आरोपीयो को गिफ्तार किया गया
विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी सुखनंदन पिता सुधेराम पात्रऐ उम्र 50 साल सकिन टाटाकासा चौकी दामापुर थाना कुंडा दिनांक 03.09.2024 को चौकी हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी लड़की अपने खेत के राहर फसल की रखवारी के लिए गई थी जिसपर जमीन कब्जे की बात पर से आरोपीयो द्वारा प्रार्थी की लड़की के साथ मारपीट कर रहे थे जिसे देखकर प्रार्थी के परिवार वालो गए तो उन लोगो के साथ आरोपी एक राय होकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से खतम करने की नीयत से प्रार्थी के खेत के जुग्गी-झोपड़ी को जलाकर प्रार्थी पक्ष के साथ मारपीट किया है जिससे प्रार्थी पक्ष को गंभीर चोट आई है जिसपर आरोपी (1) दया घृतलहरे (2) सुखदेव घृतलहरे (3) हेमकुमार घृतलहरे ,(4) चैतू राम घृतलहरे (5)पिंकी घृतलहरे,(6) जानकी बाई के विरुद्ध पुलिस चौकी दामापुर थाना कुंडा में अपराध क्रमांक 162/2024 धारा 109, 296, 326(च), 191(2) बी.एन.एस.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, दौरान विवेचना के प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया गया की दिनांक 04.09 .2024 को आरोपियों की शकुनत पर दबिस देकर आरोपी (1) दया घृतलहरे (2) सुखदेव घृतलहरे (3) हेमकुमार घृतलहरे (4) चैतू राम घृतलहरे (5)पिंकी घृतलहरे को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है प्रकरण के एक अन्य आरोपी जानकीबाई वर्तमान में फरार है l इस कार्यवाही में उप निरी. विमल लावनीया सउनि निर्मल सिंह प्र.आर बलदाऊ चंद्रवंशी, आर.हेमन्त चंद्रवंशी, शिवा भार्गव, नंदलाल ,सेवक साहू , सत्रुहन ,नवधा , का सराहनीय योगदान रहा