कवर्धा,असल बात कवर्धा, समग्र शिक्षा अंतर्गत राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत शैक्षणिक भ्रमण के लिए ज़िला कबीरधाम के कवर्धा, स.लोहारा, पंडरिय...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, समग्र शिक्षा अंतर्गत राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत शैक्षणिक भ्रमण के लिए ज़िला कबीरधाम के कवर्धा, स.लोहारा, पंडरिया एवं बोडला विकासखंड के मिडिल स्कूल में अध्ययनरत बच्चों का एक दिवसीय भ्रमण दल को जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट द्वारा हरी झंडी दिखाकर भिलाई स्टील प्लांट मैत्री बाग के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं पदेन जिला परियोजना संचालक श्री संदीप अग्रवाल, जिला मिशन समन्वयक नकुल प्रसाद पनागर ने भ्रमण करने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी।एक दिवसीय भ्रमण दल भिलाई के लिए बस से रवाना किया गया है। बच्चों के साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी दल में शामिल है जो बच्चों का इस कार्यक्रम में ज्ञानवर्धन करेंगे। शैक्षणिक भ्रमण दल को श्री राम कुमार भट्ट ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासन के इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को औद्योगिक रूप से विकसित भिलाई स्टील प्लांट शहर सहित मैत्री बाग देखने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही बच्चों के शैक्षणिक जीवन में प्रोत्साहित करने वाला होगा। श्री भट्ट ने आगे कहा की इसके पहले भी जिले के बहुत से बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण का लाभ प्राप्त हुआ है
असल बात,न्यूज