भिलाई, दुर्ग . असल बात news. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ के द्वारा सहयोग से निर्मित कन्हैया ला...
भिलाई, दुर्ग .
असल बात news.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ के द्वारा सहयोग से निर्मित कन्हैया लाल पटेल मरार महासंघ छात्रावास का लोकार्पण किया.इस छात्रावास से बाहर से यहां पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं को सस्ते दर पर रहने की सुविधा मिल सकेगी.इस अवसर पर बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने पटेल समाज के ,फिरकों में बंटे होने की सामाजिक कुरीति को समाप्त करने के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें फिरको में बंटे होने की सामाजिक बुराई को अब हर जगह खत्म करना होगा. समाज के बंटे होने का,हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ा है.समाज को, देश को, मजबूत बनाने के लिए इसका प्रयास करना बहुत जरूरी हो गया है.
कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों के द्वारा सामाजिक छात्रावास का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर समाज के सदस्य तथा अन्य जन प्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.इस छात्रावास भवन के निर्माण के लिए कन्हैया लाल पटेल ने बड़ा योगदान दिया है,जिनका बाद में स्वर्गवास हो गया, जिसके फलस्वरुप इस भवन का नाम उनके नाम पर रखा गया है. कार्यक्रम में उनके परिवार के कई सदस्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम में सर्वश्री प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल, राजेंद्र नायक,देवचरण पटेल, लोचन पटेल, भाजपा के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा,व्रत राम पटेल,सुरेंद्र पटेल सुनील पटेल,सुरेंद्र पटेल,कन्हैयालाल पटेल,रानी पटेल, रेखा पटेल,सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह,प्रवीण पांडे इत्यादि मंच पर उपस्थित थे.अतिथियों का सर्वश्री तेजराम पटेल, रामेश्वर पटेल,कृष्ण कुमार पटेल, राजेंद्र पटेल नेहा पटेल रामेश्वर पटेल,मागर राम पटेल, नरेश पटेल, माहेश्वरी पटेल सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने अतिथियों का गजमाला बनाकर स्वागत किया.
समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने अपने उद्बोधन में इस छात्रावास भवन में और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा समाज को मजबूत बनाने के संबंध में अपनी बातें रखी. यह बात भी कही गई कि छत्तीसगढ़ में प्रत्येक जिले में पिछड़ा वर्ग का बालक और बालिका वर्ग के लिए 100-100 सीटर छात्रावास बनना चाहिए
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे स्वयं समाज को जोड़ने और सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं.सर्व कुर्मी समाज के वे पिछले दो बार से लगातार अध्यक्ष हैं, इसलिए समाज की कमी और समस्याओं को अच्छे से समझते हैं. पटेल समाज नया हरदिया केसरिया और घोरहा वर्ग को एक करने का काम किया है,वह बहुत पुरानी का काम किया है. कई समाजों, में एक वर्ग का दूसरे वर्ग के साथ रोटी बेटी का रिश्ता नहीं है. यह बहुत बड़ी समस्या बन गई है. जो समाज अपने आप को बहुत विकसित बताते हैं उनमें भी ऐसी समस्या व्याप्त है. अब हमें इस बंधन को तोड़ना होगा. युवा वर्ग के साथ चलना होगा. ऐसे संबंध टूटेंगे तभी हमारे आदमी ता बढ़ेगी, संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी.उन्होंने समाज में अपने कार्य करने के अनुभव का उल्लेख करते हुए कहा कि सामाजिक कार्य करना बहुत कठिन काम है. इसमें अपनी बुराई को सहन कर भी काम करना पड़ता है.
समाज के द्वारा अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया.