रायपुर,असल बात छत्तीसगढ़ के कबीरधाम(कवर्धा) के लोहारिडीह गांव में साहू समाज के लोगों के ऊपर हुए आगजनी एवं साहू समाज के युवक प्रशांत साहू...
रायपुर,असल बात
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम(कवर्धा) के लोहारिडीह गांव में साहू समाज के लोगों के ऊपर हुए आगजनी एवं साहू समाज के युवक प्रशांत साहू की मृत्यु को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ द्वारा पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला जलाया गया। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पवन साहू ने बताया कि लगातार साहू समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा हैं चाहे पंडरिया में साहू को लेकर अमर्यादित टिपण्णी हो या सरगुजा में हमारे समाज के शासकीय कर्मचारी को थप्पड़ मारने की बात हो या फिर ग्राम-बिरकोना में हत्या को आत्महत्या सिद्ध करने की बात हो लगातार विभिन्न माध्यमों से समाज को प्रताड़ित किया जा रहा हैं जिससे साहू समाज में भारी आक्रोश हैं। लोहारिडीह वाले मामले में पुलिस प्रशासन की लापरवाही और निर्ममता साफ नज़र आ रही हैं, जिसके चलते वहाँ आगजनी की घटना हुई और पुलिस हिरासत में निर्ममता से प्रशांत साहू को पीट पीट का मार डाला गया साथ ही उसके परिवार के सदस्यों को भी जेल में डालकर निर्ममता के साथ पीटा गया।आज इन्हीं सब दुर्घटनाओं के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में गृहमंत्री का विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया तथा राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला जलाया गया,इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं सामाजिक जन उपस्थित रहे
संगठन महामंत्री - छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ
मो.-9907708036