Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


एक युद्ध नशे की विरूद्ध ‘‘संकल्प’’ अभियान के तहत थाना कुम्हारी अंतर्गत सामुदायिक भवन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

दुर्ग, असलबात कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि , छात्रों एवम आम लोगों को संकल्प अभियान,नशामुक्ति पुनर्वास के संबंध में अवगत कराया गया स्वास...

Also Read

दुर्ग, असलबात




कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि , छात्रों एवम आम लोगों को संकल्प अभियान,नशामुक्ति पुनर्वास के संबंध में अवगत कराया गया

स्वास्थ्य विभाग , चाइल्ड लाइन और कल्याणी संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा नशे के नुकसान ,सामाजिक दुष्प्रभाव और नशामुक्ति हेतु पुनर्वास कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।

         पुलिस अधीक्षक दुर्ग , श्री जितेंद्र शुक्ला* के निर्देश पर दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के कारण होने वाले अपराध एवं सामाजिक बुराई को रोकने के लिए आज दिनांक को थाना कुम्हारी अंतर्गत सामुदायिक भवन में "एक युद्ध नशे के विरूद्ध" संलल्प जागरूकता अभियान  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में श्री सुखनंदन राठौर एडिशनल एसपी दुर्ग , श्री हरीश पाटिल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, डा पुष्पेंद्र नागवंशी मेडिकल ऑफिसर सीएचसी कुम्हारी,श्री अजय कल्याणी, निदेशक कल्याणी नशा मुक्ति केंद्र दुर्ग,श्रीमती भारती बिसेन चाइल्ड लाइन दुर्ग, श्री पी एम दुबे सामाजिक कार्यकर्ता , श्री रामबिहारी मिश्रा , श्री मिथलेश यादव एवम अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

        श्री सुखनंदन राठौर एडिशनल एसपी दुर्ग* के द्वारा बड़े ही रोचक ढंग से नशे और उसके प्रभाव की व्याख्या की गई, उन्होंने कई प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को नशे के विरुद्ध संकल्प लेने का आह्वान किया।

          श्री हरीश पाटिल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी* द्वारा संकल्प अभियान के हर एक भाग की व्याख्या की गई। जागरूकता, नशे के व्यापार पर प्रहार, और पुनर्वास ये तीनों संकल्प का मूलमंत्र है उन्होंने बताया।

 अजय कल्याणी निदेशक कल्याणी संस्था* द्वारा नशामुक्ति हेतु संस्था के प्रयास और नशे के खिलाफ लड़ने की इच्छाशक्ति पर वृहद चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि पुनर्वास केंद्र में कल्याणी संस्था द्वारा नशे की लत छुड़ाने के लिए एक निर्धारित कार्ययोजना होती है जिसके अंतर्गत आइसोलेशन, मेडिकेशन और मोडिफिकेशन जैसे तरीको का इस्तेमाल किया जाता है।

स्वास्थ्य विभाग एवम चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधियों ने भी इस विषय पर अपनी बात रखी।

     कार्यक्रम के अंत में एडिशनल एसपी श्री सुखनंदन राठौर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नशा न करने और इसके दुष्प्रभाव को अपने परिवार मित्रों को बताते हुए नशा करने वाले को नशा न करने की समझाईस देने की शपथ दिलाया गया

असल बात