*सरकार "मोदी की गारंटी" पर क्रियान्वयन करें -कमल वर्मा* नवा रायपुर. असल बात news. 11 सितंबर 24. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फ...
*सरकार "मोदी की गारंटी" पर क्रियान्वयन करें -कमल वर्मा*
नवा रायपुर.
असल बात news.
11 सितंबर 24.
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले शासकीय कर्मचारियों ने अपने विभिन्न भागों को लेकर आज रैली निकाली.फेडरेशन के द्वारा शासकीय कर्मचारियों को देय तिथि से महंगाई भत्ता तथा लंबित एरियर्स का भुगतान सहित अन्य लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की जा रही है. फेडरेशन ने अपनी मांग नहीं पूरी होने पर आगे चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है. रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन जिले के कलेक्टर को सोपा गया है.
फेडरेशन ने मोदी की गारंटी का क्रियान्वयन नहीं होने के स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। जिसके द्वितीय चरण में 20 से 30 अगस्त 24 तक सांसदों एवं विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया,तृतीय चरण में 11 सितंबर 24 को जिला/ब्लॉक/तहसील में मशाल रैली तथा प्रदर्शन,चौथे चरण में 27 सितंबर 24 को प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी सामूहिक अवकाश में रहकर कलम बन्द काम बन्द हड़ताल करेंगे। यदि सरकार ने मोदी की गारंटी पर क्रियान्वयन नहीं किया तो फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल का आव्हान करेगा।
फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा,सचिव राजेश चटर्जी,ओंकार सिंह,बी पी शर्मा, प्रवक्ता जी.आर.चंद्रा, चंद्रशेखर तिवारी,रोहित तिवारी,मनीष मिश्रा,केदार जैन,राजनारायण द्विवेदी एवं विवेक दुबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी का घोषणा हुआ था। सरकार बनने पर प्रदेश के शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को केन्द्र के समान डी.ए./डी आर दिया जायेगा, लंबित डी ए एरियर्स की राशि को कर्मचारियों के जी.पी.एफ. खाते में समायोजित किया जायेगा सहित अन्य मांगों को पूरा करने पर सहमति जाहिर की थी
फेडरेशन से संबद्ध संगठनों के प्रांताध्यक्ष *सतीश मिश्रा,आर. के. रिछारिया,युधेश्वर सिंह ठाकुर, राकेश शर्मा, लक्ष्मण भारती, आर इन ध्रुव, भागवत कश्यप मूलचंद शर्मा,हेमचारण राठौर, विंदेश्वर रौतिया,विजय लहरे,सत्येंद्र देवांगन,पंकज पांडेय,दीपचंद भारती,डी एस भारद्वाज, विश्राम निर्मलकर,हरि मोहन सिंह, दिलीप झा,वीरेंद्र नाग,ऋण राजपूत,अरुण तिवारी,मनीष ठाकुर,जय कुमार साहू,ऋतु परिहार,सुमन शर्मा,टार्जन गुप्ता,मनोज साहू ने आंदोलन रैली को सफल बनाने कर्मचारी जगत से आव्हान किया है।