Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


"GATE 2025: एक उज्ज्वल भविष्य का द्वार " पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम

भिलाई. असल बात news.    इंदिरा गांधी शासकीय पीजी कॉलेज, वैशाली नगर, भिलाई, जिला दुर्ग में IQAC और विज्ञान विभाग द्वारा "GATE 2025: एक उ...

Also Read

भिलाई.

असल बात news.   

इंदिरा गांधी शासकीय पीजी कॉलेज, वैशाली नगर, भिलाई, जिला दुर्ग में IQAC और विज्ञान विभाग द्वारा "GATE 2025: एक उज्ज्वल भविष्य का द्वार " शीर्षक से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य GATE परीक्षा की तैयारी, रणनीति और उसमें सफल होने के लिए छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करना था।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय कुमार मनहर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या, डॉ. अलका मेश्राम थीं, जिन्होंने अपने उद्बोधन में GATE परीक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला और छात्रों को कठिन मेहनत  कर सफलता प्राप्त करने को प्रेरित किया ।

मुख्य वक्ता डॉ. लक्ष्मी रमन आडिल ने GATE परीक्षा की तैयारी की रणनीतियों, उसके पाठ्यक्रम और परीक्षा में सफल होने के गुर साझा किए। डॉ. आडिल ने GATE परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि GATE क्वालिफाई करने के बाद छात्रों के सामने उच्च शिक्षा और नौकरी के कई महत्वपूर्ण विकल्प होते हैं।

अन्य गणमान्य अतिथियों  में डॉ. अल्पा श्रीवास्तव, डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज, सहायक प्राध्यापक अत्रिका कोमा और  चंद्रशेखर सर शामिल थे।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने वक्ताओं से प्रश्न पूछे और अपने शंकाओं का समाधान किया। छात्रों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत लाभकारी बताया और GATE परीक्षा की तैयारी के प्रति उनका आत्मविश्वास बढ़ा।

इस अवसर पर उपस्थित छात्रों ने कार्यक्रम की सराहना की और IQAC व विज्ञान विभाग द्वारा किए गए इस आयोजन के लिए धन्यवाद प्रकट किया।