Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


NIC द्वारा एम परिवहन एप्स का नया वर्जन छत्तीसगढ मे लागू किया गया। दुर्ग पुलिस द्वारा एम परिवहन एप्स के नया वर्जन का ‘‘ट्रैफिक पहरी’’ citizen sentinel पोस्टर बनाकर विमोचन किया गया। अब आम नागरिक ‘‘ट्रैफिक पहरी’’ बनकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको का फोटो वीडियो के साथ ऐप के माध्यम से पुलिस को दे सकेंगे। छत्तीसगढ में दुर्ग पुलिस द्वारा सर्व प्रथम इस एप्स को आम नागरिकों के लिए प्रारंभ किया गया।

असल बात न्यूज  NIC द्वारा एम परिवहन एप्स का नया वर्जन छत्तीसगढ मे लागू किया गया दुर्ग पुलिस द्वारा एम परिवहन एप्स के नया वर्जन का ‘‘ट्रैफिक ...

Also Read

असल बात न्यूज 

NIC द्वारा एम परिवहन एप्स का नया वर्जन छत्तीसगढ मे लागू किया गया

दुर्ग पुलिस द्वारा एम परिवहन एप्स के नया वर्जन का ‘‘ट्रैफिक पहरी’’ citizen sentinel पोस्टर बनाकर विमोचन किया गया

अब आम नागरिक ‘‘ट्रैफिक पहरी’’ बनकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको का फोटो वीडियो के साथ ऐप के माध्यम से पुलिस को दे सकेंगे 

छत्तीसगढ में दुर्ग पुलिस द्वारा सर्व प्रथम इस एप्स को आम नागरिकों के लिए प्रारंभ किया गया




NIC द्वारा एम परिवहन एप्स का नया वर्जन छत्तीसगढ मे लागू किया गया। दुर्ग पुलिस द्वारा एम परिवहन एप्स के नया वर्जन का ‘‘ट्रैफिक पहरी’’ citizen sentinel पोस्टर बनाकर विमोचन किया गया। अब आम नागरिक ‘‘ट्रैफिक पहरी’’ बनकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको का फोटो वीडियो के साथ ऐप के माध्यम से पुलिस को दे सकेंगे। छत्तीसगढ में दुर्ग पुलिस द्वारा सर्व प्रथम इस एप्स को आम नागरिकों के लिए प्रारंभ किया गया।पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में पुलिस अधीक्षक दुर्ग,श्री जितेन्द्र शुक्ला, सुश्री ऋचा मिश्रा, अति. पुलिस अधीक्षक,( यातायात), श्री सतीष ठाकुर, श्री सदानंत विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात)* के द्वारा NIC द्वारा आम नागरिको के लिए एम परिवहन एप का नया वर्जन केरल, उडीसा के साथ छत्तीसगढ़ के लिए लागू किया गया है जिसके संबंध में ट्रैफिक पहरी (citizen sentinel )पोस्टरबनाकर दुर्ग पुलिस द्वारा आम नागरिको के लिए जारी किया गया।

इस एपस के अंतर्गत अब कोई भी आम नागरिक ऐसे वाहन चालको का जो बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालन, दो पहिया में तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग, आम सडक एव नो पार्किग जोन में वाहन पार्क, वाहन में गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालो का फोटो/वीडियों बनाकर एम परिवहन एप्स के सीटिजन सेन्ट्रेल (ट्रैफिक पहरी) बनकर ट्राफिक उल्लंघन का रिपोर्ट कर सकते है। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त वाहन चालक का ई चालान बनाकर मोबाईल नंबर या वाहन चालक के पते पर भेज कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।   

इस प्रकार अब एक आम नागरिक ट्रैफिक पहरी बनकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको का चालान के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर सकती है यातायात पुलिस दुर्ग सभी आम नागरिको से अपील करती है कि इस एप्स का अधिक से अधिक प्रयोग कर ऐसे वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करें।