भिलाई. असल बात news. अज्ञात चोर ने ट्रेन पर चढ़ते समय लोको पायलट का मोबाइल उड़ा दिया, पुलिस सक्रिय हुई तो आरोपी पकड़ा गया. आरोपी की उम्र स...
भिलाई.
असल बात news.
अज्ञात चोर ने ट्रेन पर चढ़ते समय लोको पायलट का मोबाइल उड़ा दिया, पुलिस सक्रिय हुई तो आरोपी पकड़ा गया. आरोपी की उम्र सिर्फ 19 साल है और वह गुढ़ियारी रायपुर का निवासी बताया जाता है.
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री रमन कुमार, रेसुब रायपुर के दिशा निर्देशन एवम मार्गदर्शन में रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम प्रभारी उपनि. के बी गुप्ता, प्र.आ.व्ही.सी. बंजारे, प्र.आ. सीएमकेबी दुबे , प्र आ.एम के मरार, आ.संदीप गिरी ,बल सदस्य व जीआरपी रायपुर के साथ सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार पर एक संदिग्ध को रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित हनुमान मंदिर के पास मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश करते समय 10.30 बजे आरपीएफ टीम द्वारा जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से घेरा बंदी कर पकड़ा गया.
आरोपी के कब्जे से चोरी हुआ एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल मॉडल गैलेक्सी A 71, सिल्वर रंग कीमती 31800/-रूपये को जप्त किया गया। पूछ ताछ करने पर अपना नाम पता नितिन हरिजन, पिता- धनी राम उम्र-19 वर्ष, निवासी- कलिंग नगर, अंजली दवा खाना के सामने , थाना - गुढियारी, जिला रायपुर (छ ग) का रहने वाला बताया तथा जिसे एक दिन पहले रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1A से लोकल ट्रेन से किसी यात्री का मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया।