रायपुर . असल बात न्यूज़. आप यह जो तस्वीर देख रहे हैं वह डस्टबिन की तस्वीर है, लेकिन यह कोई साधारण कष्ट भी नहीं है.यह एम्स रायपुर ...
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
आप यह जो तस्वीर देख रहे हैं वह डस्टबिन की तस्वीर है, लेकिन यह कोई साधारण कष्ट भी नहीं है.यह एम्स रायपुर का वह डस्टबिन है जिससे कैंसर के इलाज के दौरान निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ के रेडिएशन को समाप्त करने का काम किया जाता है. इस तरह से आम लोगों का इसके संपर्क में आना खतरनाक साबित हो सकता है. इसकी कीमत लगभग छह लाख रुपए बताई जा रही है. लेकिन यहां यह डस्टबिन पिछले दिनों चोरी हो गया था. अब पुलिस में चोरों को पड़कर इसे बरामद कर लिया है. प्रकरण में यहीं काम करने वाले,तीन सफाई कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर ( AIIMS HOSPITAL ) के नाभिकीय विभाग मे रखा रेडियोधर्मी lead डस्टबीन पिछले देना चोरी हो गया था जिसकी स्थानीय थाना आमा नाका में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
एम्स अस्पाल के अधिकारियो द्वारा बताया गया कि चोरी हुआ रेडियोधर्मी lead डस्टबीन कोईआम डस्टबीन नही है उक्त डस्टबीन मे कैंसर के ईलाज से सम्बधीत अपशिष्ट पदार्थ के रेडियेशन को समाप्त करने हेतु रेडियेशन डस्टबीन मे रखा जाता है जो बहुत कीमती है जिसकी कीमत करीबन 6 लाख रूपये है.
आम जन के संपर्क आने पर आम नागारिको के स्वास्थ मे बुरा प्रभाव पड सकता था जिसे एम्स अस्पताल नाभिकीय विभाग मे आउटसोर्स मे काम करने वाले सफाई कर्मचारियो के द्वारा चोरी करने की शंका बताई गई मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी अमानाका द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह को जानकारी दिया उनके दिशा निर्देश व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते पश्चिम रायपुर, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार झा आजाद चौंक के मार्गदर्शन पर में थाना प्रभारी आमानाका को टीम गठित कर कार्यवाही करते हुये आउटसोर्स के तीन सफाई कर्मचारियो को हिरासत मे लेकर कडाई से पुछताछ किया जो उक्त lead डस्टबीन को चेारी करना बताये व अपने पास रखे होना बताया आरोपियो के कब्जे से चोरी हुये रेडियाधर्मी lead डस्टबीन को बरामद कर एम्स अस्पताल नाभिकीय विभाग कर्मचारियो से संपर्क कर एम्स अस्पताल नाभिकीय विभाग मे सुरक्षा के साथ भिजवाया गया