*प्रकरण में पूर्व में कुल 07 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार रायपुर . असल बात न्यूज़. राजधानी रायपुर में सिंथेटिक ड्रग्स रैकेट ने...
*प्रकरण में पूर्व में कुल 07 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
राजधानी रायपुर में सिंथेटिक ड्रग्स रैकेट नेटफ्लिक्स मनी हाईस्ट’’में पैसे का सर्कुलेशन करने वाला नाइजीरियन आरोपी ओनेएक्का स्टेपन ओजुचुक्क एवं बैंक खाता धारक नजरे आलम को गिरफ्तार किया गया है.इस प्रकरण में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
* एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल एवं थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 23.09.2024, 25.09.2024 एवं 01.10.2024 को सिंथेटिक ड्रग्स रैकेट के समस्त लिंकेजेस पर कार्यवाही करते हुए रायपुर, कुल्लू जिला मनाली हिमाचल प्रदेश एवं उत्तम नगर नई दिल्ली से नाइजीरियन मूल के मुख्य तस्कर सहित कुल 07 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार।*
* गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 04 पैकेट चरस, 98 नग एम.डी.एम.ए टैबलेट, 189 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स (कोकीन), 01 नग पिस्टल मय मैगजीन, 05 नग मोबाईल फोन, 01 नग इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 नग खाली कैप्सूल एवं 100 नग प्लास्टिक का कैप्सूल कवर एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 41,00,000/- रूपये किया गया है जप्त।*
* सिंथेटिक ड्रग्स रैकेट में पैसे का सर्कुलेशन करने वाला आरोपी ओनेएक्का स्टेपन ओजुचुक्क को उत्तम नगर नई दिल्ली से किया गया गिरफ्तार।*
* आरोपी है मूलतः नाइजीरिया का निवासी।*
* आरोपी सिंथेटिक ड्रग्स के एवज में प्राप्त रकम को डलवाता था नई दिल्ली निवासी नजरे आलम के बैंक खाता में।*
* आरोपी नजरे आलम द्वारा कुछ कमीशन में आरोपी ओनेएक्का स्टेपन ओजुचुक्क का उपलब्ध कराया गया था अपना बैंक खाता।*
* दोनो आरोपियों को उत्तम नगर नई दिल्ली से किया गया गिरफ्तार।*
* सिंथेटिक ड्रग्स कंज्यूम करने वाले नई दिल्ली, पुणे, मुम्बई, रायपुर एवं अन्य जिलो के कंज्यूमरों को चिन्हांकित किया गया है, पूछताछ हेतु संबंधितों को भेजा जा रहा है नोटिस।*
* आरोपियों के कब्जे से 02 नग ए.टी.एम., 01 नग पासबुक एवं 02 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त।*
* दोनों आरोपियों को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर लाया गया है रायपुर।*
* आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 735/24 धारा 21बी, 29 नारकोटिक एक्ट 25 आर्म्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
विवरण - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
जिसके तारतम्य में *दिनांक 23.09.2024, 25.09.2024 एवं 01.10.2024* को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा सिंथेटिक ड्रग्स के रैकेट के समस्त लिंकेजेस पर कार्यवाही करते हुए *विभिन्न स्थान रायपुर, कुल्लु जिला मनाली हिमाचल प्रदेश एवं उत्तम नगर नई दिल्ली* में कार्यवाही करते हुए *समस्त पैडलर एवं नाइजीरियन मूल के मुख्य तस्कर सहित कुल 07 आरोपियों* को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से 04 पैकेट चरस, 98 नग एम.डी.एम.ए टैबलेट, 189 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स (कोकीन), 01 नग पिस्टल मय मैगजीन, 05 नग मोबाईल फोन, 01 नग इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 नग खाली कैप्सूल एवं 100 नग प्लास्टिक का कैप्सूल कवर एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 41,00,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 735/24 धारा 21बी, 29 नारकोटिक एक्ट 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया हैै।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण में सिंथेटिक ड्रग्स के मुख्य तस्कर नाइजीरियन मूल के आरोपी मिस्टर इनोसेंट ओलिचुक्वु से पूछताछ कर उक्त रैकेट में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे थे।
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मिस्टर इनोसेंट ओलोचुक्वु से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा नई दिल्ली निवासी नाइजीरियन मूल के अपने साथी ओनएक्का स्टेपन ओजुचुक्क के साथ मिलकर रैकेट का संचालन करना बताया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूर्व से ही नई दिल्ली में कैम्प कर रही टीम के सदस्यों द्वारा नई दिल्ली के उत्तम नगर में नाइजीरियन मूल के आरोपी ओनएक्का स्टेपन ओजुचुक्क को लोकेट कर पकड़ा गया।
आरोपी ओनएक्का स्टेपन ओजुचुक्क से सिंथेटिक ड्रग्स के रैकेट के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह सिंथेटिक ड्रग्स को पूर्व में आरोपी मिस्टर इनोसेंट आलोचुक्वू को उपलब्ध कराता था तथा उसके एवज में प्राप्त रकम को आरोपी ओनएक्का स्टेपन ओलुचुक्क नई दिल्ली निवासी नजरे आलम नामक व्यक्ति के बैंक खाते में डलवाकर वहां से प्राप्त करता था तथा नजरे आलम को कुछ कमीशन देकर उसके बैंक खाते का उपयोग करता था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नई दिल्ली उत्तम नगर निवासी नजरे आलम को भी पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी नजरे आलम द्वारा कुछ कमीशन पर आरोपी ओनएक्का स्टेपन को उपयोग हेतु देना स्वीकार किया गया।
दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर नई दिल्ली से ट्रांजिस्ट रिमाण्ड रायपुर लाया गया है। दोनों आरोपियों के *कब्जे से 02 नग ए.टी.एम., 01 नग पासबुक एवं 02 नग मोबाईल फोन जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी-
*01. ओनेएक्का स्टेपन ओलुचुक्क पिता एंथॉनी ओजुचुक्वी उम्र 44 साल स्थाई पता एनैम्बरा स्टेट नाइजीरिया हाल पता- उत्तम नगर नई दिल्ली
*02. नजरे आलम पिता फखरे आलम उम्र 33 साल निवासी आनंद विहार उत्तम नगर नई दिल्ली रायपुर
*कार्यवाही में निरीक्षक मनोज साहू थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उनि मुकेश सोरी, प्र.आर. नोहर देशमुख, महेन्द्र राजपूत, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. आशीष राजपूत, राकेश पाण्डेय, नितेश राजपूत एवम लालेश नायक की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*