भिलाई . असल बात न्यूज़. महाविद्यालय में सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं समन्वयक डॉ आर.पी.अग्रवाल सर का सम्मान समारोह व समीक्षा बैठक का आयोजन कि...
भिलाई .
असल बात न्यूज़.
महाविद्यालय में सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं समन्वयक डॉ आर.पी.अग्रवाल सर का सम्मान समारोह व समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में डॉ आर.पी.अग्रवाल, श्रीमती अंजलि अग्रवाल,व डॉ भुपेंद्र कुलदीप कुल सचिव हेमचंद यादव वि वि दुर्ग मुख्य रुप से उपस्थित थे।
सर्व प्रथम अतिथियों का वृन्दावन गेट पर भव्य स्वागत किया गया।मंच पर पहुंचने पर निशा साहू कार्यक्रम अधिकारी द्वारा राम स्तुति व स्वरचित उनके जीवन पर आधारित कविता का पाठ किया गया। श्री जैनेन्द्र कुमार दीवान समन्वय व जिला संगठक दुर्ग, डॉ लीना साहू जिला संगठक बालोद,डॉ के.एस.परिहार जिला संगठक बेमेतरा, कवर्धा द्वारा स्वागत किया गया। कुलसचिव सर ने अग्रवाल जी के जीवन व सेवा क्षेत्र में किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए उनकी प्रबंधन व्यवस्था की सराहना की व परिवार के सुखद जीवन के लिए मंगलमय कामना की। विभिन्न जिलों से आये हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ यशेश्वरी ध्रुव उमेश पाठक, डॉ एस आर कन्नौजे,डिगेन्द्र साहू, डॉ शिल्पा कुलकर्णी, डॉ संजय सप्तऋषि डॉ के एस परिहार, सभी ने अग्रवाल सरजी के साथ किये गये कार्यों का अपने उद्बोधन में ज़िक्र किया।, डॉ आर पी अग्रवाल सरजी ने अपने40 वर्षो की सेवा सफलता की बहुत सारी यादें कार्यक्रम अधिकारीयों से साझा किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना में कार्य उत्कृष्टता पर चर्चा की और सभी को प्रेरित किया कि एन एस एस से जुड़ना किसी भी शासकीय सेवक के लिए कार्यक्षेत्र में गौरव की बात होती हैं। डॉ लीना साहू ने अभिनन्दन पत्र के माध्यम से अग्रवाल जी के सम्पूर्ण जीवन,उनकी सेवाएं व सहयोगी के साथ व्यवहार का सम्पूर्ण जीवन वृत की विस्तार से चर्चा की व अन्त में अभिनन्दन पत्र समर्पित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन संजय शुक्ला,व निशा साहू द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों के लिए विभिन्न खेल का आयोजन किया गया जिसका संयोजन संयुक्त पाड़ी ने किया वृन्दावन हाल में डॉ सुरेश ठाकुर, डॉ चांदनी मरकाम,, डॉ पुष्पा मिंज,प्रियांशी गजभिए, भुनेश्वर साहू,सुनील साहू, ,कोमल सिंह कुल्हारे,उमेश वैद्य, आदि सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं जिला संगठको का विशेष योगदान रहा।अन्त में समन्वयक व जिला संगठक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना वि.वि.के भुनेश्वर साहू,सुनील साहू ने सभी रासेयो परिवार की ओर से सम्मान स्वरूप अग्रवाल परिवार को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लगभग 150 कार्यक्रम अधिकारी व. वरिष्ठ स्वयंसेवक कौशल गजेन्द्र लगभग 25 स्वयंसेवकों व अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संपूर्ण समायोजन डॉ लीना साहू की टीम डॉ सुरेश ठाकुर डॉ चांदनी मरकाम श्री संजय शुक्ला ने किया