रायपुर . असल बात न्यूज़ थाना अभनपुर क्षेत्र में एक पिकअप वाहन के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हो गए. बताया ज...
रायपुर .
असल बात न्यूज़
थाना अभनपुर क्षेत्र में एक पिकअप वाहन के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय वाहन में 17 लोग सवार थे. यह जानकारी सामने आई है कि ड्राइवर पिकअप को लापरवाही पूर्वक चला रहा था जिसके चलते यह दुर्घटना हो गई. अभी यह पता नहीं चल सका है की गाड़ी में सवार लोग कहां से कहां जा रहे थे.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अभनपुर क्षेत्र में आज,पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 04 टी एल 3673 के चालक प्रेमलाल गेंदले के द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी को चलाते हुए को एक्सीडेंट कर दिया गया. यह पिकअप उसी की थी.. गाड़ी पलटने से पिकअप में बैठे 14लोग घायल हुए हैं एवं एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है.
घायल की जानकारी
1.नरेंद्र कुमार बघेल पिता पुनीत राम बघेल उम्र 42 वर्ष ग्राम खोला थाना अभनपुर
2. श्रीमती चंद्रवती पति संतोष तारक उम्र 50 वर्ष ग्राम खोला थाना अभनपुर
3. श्रीमती जमुना सोनवानी पति मोतीलाल उम्र 40 वर्ष ग्राम खोला
4. श्रीमती तुलसी बाई पति कपिल उम्र 35 वर्ष ग्राम खोला
5. श्रीमती रेखा पति मुकेश ढीढी उम्र 25 वर्ष ग्राम खोला
6. श्रीमती चित्ररेखा पति राकेश कुमार ढिढ़ी उम्र 26 वर्ष ग्राम खोला
7. श्रीमती सविता टंडन पति नंद कुमार टंडन उम्र 40 वर्ष ग्राम खोला
8. प्रियांशु बघेल पिता नरेंद्र बघेल उम्र 18 वर्ष ग्राम खोला
9. सोनार कौशिक पिता खूबचंद उम्र 50 वर्ष ग्राम खोला
10. हितेश कुर्रे पिता शंकर लाल कुर्रे उम्र 32 वर्ष ग्राम खोला
11. रुक्मणी तारक पति मुक्ती तारक उम्र 47 वर्ष ग्राम खोला
12. रुक्मिणी बाई पति चेतराम सोनवानी 36 साल ग्राम खोला
13. पूर्णिमा बघेल पति नरेंद्र बघेल 36 साल ग्राम खोला
14. मनोज पाल पिता गांव गौरव पाल उम्र 36 वर्ष ग्राम पोंड थाना गोबरा नावापारा
मृतक तोम लाल साहू पिता अश्वनी साहू उम्र 32 वर्ष ग्राम पोंड थाना गोबरा नवापारा