भिलाई. असल बात news. सहायता सामाजिक संस्था के तत्वावधान में यहां नेहरू नगर मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न चिकित्सा वि...
भिलाई.
असल बात news.
सहायता सामाजिक संस्था के तत्वावधान में यहां नेहरू नगर मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ गण अपनी सेवाएं दी. शिविर में आसपास के क्षेत्र के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क परामर्श दिया गया है.
यह स्वास्थ्य शिविर बोम्बे आवास वार्ड नं.4 ओर 5 ईस्ट नेहरू नगर भिलाई में लगाया गया. इसमें संस्था के संरक्षक राजेन्द्र कु अग्रवाल, अध्यक्षा श्रीमती सरिता सिहं, सचिव मोतीलाल अटल, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनी सिंह , प्रतीनीधि रोशन कुं एवं सदस्य पुरूषोत्तम स्वर्णकार, बाबी, उर्मिला, नंदा, तुलसी, कुमकुम,का सहयोग रहा.
रूंगटा डेन्टल कालेज की प्रोफेसर कर्णिका यादव एवं डाक्टरों की टीम तगमीम अली ,डां जी रक्षित तेजा ,डां कुल्सर्फो अग्रवाल ,डां महक अग्रवाल, डां मनसी विश्वकर्मा,डां मानसी पाटिल,डां मनोज नायक ,डां करिणा अरोरा,डांस मयुरी राठी ,डां खीलेन्द्रा साहु, डां कानून पांडे, मानसी अग्रवाल, डां हेमन्त सलादी, सभी डाक्टरों द्वारा ओरल चेकअप प्री शिविर का सफल आयोजन किया गया।