कवर्धा,असल बात कवर्धा-नगर पालिका परिषद कवर्धा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल व्यवसायिक परिसर में निर्मित भूतल-प्रथमतल 37 दुकानों की नीलामी प्रक...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा-नगर पालिका परिषद कवर्धा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल व्यवसायिक परिसर में निर्मित भूतल-प्रथमतल 37 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई। जो देर शाम तक पुरी हुई।
सरदार वल्लभ भाई पटेल व्यवसायिक परिसर निर्माण की नीलामी सुबह 11 बजे से नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, नपा उपाध्यक्ष जमील खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू, सभापतिगण रिंकेश वैष्णव, उमंग पाण्डेय, चुनुवा खान, प्रमोद शर्मा, पवन जायसवाल, सुनील साहू, प्रमोद लुनिया, पार्षद प्रतिनिधि संतोष नामदेव, कपिल जायसवाल, हिरेश चतुर्वेदी सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारियों की उपस्थित में कार्यवाही शुरू हुई। नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल व्यवसायिक परिसर की दुकानें वर्षो से निर्मित है तथा खण्डहर में तब्दील हो रहा था पूर्ववर्ती सरकार के नीलामी को लेकर कोई रूचि नही दिखाई। जिसके कारण नगर पालिका को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा था छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार दुकानो की आम नीलामी सूचना जारी की गई है जिसके आधार पर निर्धारित तिथि व समयावधि में अमानत राशि जमा कराया जाकर दिनांक 04 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से नीलामी कार्यवाही पूर्ण की गई है।
29 दुकानों की हुई नीलामी
नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने बताया कि दुकानों की नीलामी कार्यवाही पूर्ण किया जा चुका है जल्द ही अब दरों का अनुमोदन कर स्वीकृति प्रदान की जायेगी। उन्होनें बताया कि आरक्षण अनुसार भूतल में 12 दुकान व प्रथम तल में 25 दुकानों की नीलामी कार्यवाही किये जाने हेतू सूचना जारी किया गया था जिसमें से कुल 29 दुकानों की नीलामी कार्यवाही पूर्ण किया गया है जिससे नगर पालिका परिषद कवर्धा को लगभग 2 करोड़ 53 लाख रू. की राजस्व आय होगी। अब जल्दी ही उच्चतम दर की स्वीकृति प्रदान करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जावेगी
कवर्धा,असल बात