Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


चिल्पी पुलिस की बड़ी कार्यवाही,3 व्यक्तियों से नगद 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रू. एवं एक मारुती एस कास कार जप्त

 कवर्धा,असल बात  पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगॉव रेंज राजनांदगॉव श्री दीपक कुमार झॉ के निर्देशन एवं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के...

Also Read
 कवर्धा,असल बात





 पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगॉव रेंज राजनांदगॉव श्री दीपक कुमार झॉ के निर्देशन एवं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक
नक्सल चिल्पी श्री सतीश धुर्वे के दिशा-निर्देश में बार्डर पर अवैध तस्करों एवं अन्य अपराधिक गतिविधीयों पर लगातार
प्रभावी कार्यवाही करने निर्देषित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी श्री उमाशंकर राठौर के कुशल नेतृत्व में
थाना चिल्पी टीम द्वारा आबकारी चेकपोस्ट के पास संदिग्ध वाहनों का लगातार सघन चेकिंग किया जा रहा है आज
दिनांक-11/10/2024 को चेकिंग के दौरान प्रातः करीबन 09:30 बजे मण्डला तरफ से एक नीला रंग का मारुजि
एस क्रास कार क्रमांक एमपी-51, सीए-9891 आया जिसे रोका गया उसमें 03 लोग बैठे थे जिनका नाम पता पुछने पर
अपना नाम-01. गगन जैन पिता स्व. गिरीश जैन उम्र 33 साल सा. वार्ड-08 श्रीराम वार्ड मण्डला जिला-मण्डला म.प्र.
1,02. अमन जैन पिता स्व. गिरीश जैन उम्र 30 साल सा. वार्ड- 08 श्रीराम वार्ड मण्डला जिला-मण्डला म.प्र., 03.
नवीन ठाकुर पिता ताराचंद्र ठाकुर उम्र 25 साल सा. हेजा नगर थाना महराजपुर जिला-मण्डला म.प्र., बताये वाहन
को चेक करने पर पीछे कार की डिग्गी मे अलग-अलग थैलियों में 500-500 सौ रूपये के गड्डी भारी मात्रा में नगदी
रकम मिला। उक्त वाहन क्रमांक एमपी-51, सीए-9891 एवं वाहन में बैठे 03 व्यक्तियों को थाना परिसर लाकर उक्त
वाहन में रखे नोटों से भरे थैलियों को निकालकर नोट गिनने वाले मशीन मंगवाकर नोटों का गिनती किया गया।
गिनती करने पर 500-500 सौ रूपये के 455 गड्डीयॉ प्रत्येक गड्डी में 500 रू. के 100 नग नोट प्रत्येक गड्डी में
50 हजार रू. की राशि है जुमला नोट की संख्या 45500 हजार नग नोट जुमला राशि कुल 2,27,50000 / रूपये
( अक्षरी दो करोड़ सत्ताईस लाख पचास हजार रूपये) एवं एस काम कार क्रमांक एमपी-51, सीए-9891 कीमती
400000 रू. कुल जुमला 2,31,50000 रू. को जप्त किया गया संदेहियो से उक्त रकम के संबंध मे पुछताछ करने
पर रायपुर में प्रापर्टी खरीदने के नाम पर लेजाना बताये एवं जप्त रकम के संबंध मे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर
सके। जिस पर थाना चिल्फी मे उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया है । एवं अग्रीम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग
को सूचना दिया गया है।
उक्त प्रकरण में चिल्पी थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर राठौर हमराह उप निरी. राजेश्वर सिंह ठाकुर,
आर. क्रमांक जितेन्द्र चंद्रवंशी, अमन वाहने,,आशु तिवारी, पंकज यादव, संतोष साहू, अजय चंद्रवंशी, पप्पु पनागर,
सुभाष चंद्र सोनकर का सरायहनीय योगदान रहा है

कवर्धा,असल बात