Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


3 अक्टूबर से पारंपरिक वेशभूषा में होगा गरबा, हर रोज मिलेंगे आकर्षक उपहार

  रायपुर। राजधानी में प्रसिद्ध समता कॉलोनी में रास गरबा उत्सव शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य पर 3 से 11 अक्टूबर तक होने जा रहा है. रास गरबा में...

Also Read

 रायपुर। राजधानी में प्रसिद्ध समता कॉलोनी में रास गरबा उत्सव शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य पर 3 से 11 अक्टूबर तक होने जा रहा है. रास गरबा में पारंपरिक वेशभूषा के साथ धार्मिक माहौल में भक्तगण मां दुर्गा के भक्ति में झूमते नजर आएंगे. समता कॉलोनी रास गरबा समिति की तरफ से गरबा प्रेमियों के कई आकर्षक उपहार भी रखें गए. इसे प्रथम से अंतिम दिन तक भेंट किया जाएगा. रास गरबा में सैफ-सोहैल अपनी बैंड के साथ प्रस्तुति देंगे. रायपुर के अग्रेसन चौक स्थित भैंसथान मैदान पर रास गरबा की वृहद स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है. आयोजन में मीडिया पार्टनर है.

राजधानी में प्रसिद्ध है समता रास गरबा

समता कॉलोनी गरबा उत्सव समिति पिछले कई सालों रास गरबा उत्सव का आयोजन कराते आ रही है. इसकी धूम न सिर्फ राजधानी रायपुर में बल्कि पूरे प्रदेश के कोने-कोने में देखने को मिलती है. शहरभर से हर एक दिन बड़ी संख्या में गरबा प्रेमी आयोजन में पहुंचते हैं. वहीं रास गरबा आयोजन की तैयारियों की पल-पल की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से श्रद्धालु ले रहे हैं. साथ ही सभी जगह से लोग अपने-अपने स्तर पर भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं.


समता रास गरबा आयोजन समिति प्रमुख सुबोध हरितवाल ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता रानी के आशीर्वाद से रास गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यहां पूरे नौ दिनों तक हजारों श्रद्धालुओं पारिवारिक माहौल में रास गरबा का आनंद उठाते हैं. इस बार भी आकर्षक उपहार तैयार किए गए हैं. इसे हर दिन लोगों को दिया जाएगा. भैंसथान मैदान अग्रेसन चौक पर पिछले 20 दिनों से आयोजन की तैयारी जारी है. हमारे समिति के एक-एक सदस्य गर्मजोशी से आयोजन की तैयारी में लगे हुए है. जल्द सभी तैयारी पूरी कर आयोजन की शुरूआत की जाएगी.