Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


4 से 6 नवंबर तक होगा राज्योत्सव : रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखरेगी छटा, सीएम साय की अपील – घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव के साथ मनाएं राज्योत्सव

  रायपुर.   छत्तीसगढ़ में जोर-शोर से राज्योत्सव की तैयारी चल रही. इस अवसर पर नवा रायपुर, अटल नगर में 10 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. मुख्...

Also Read

 रायपुर. छत्तीसगढ़ में जोर-शोर से राज्योत्सव की तैयारी चल रही. इस अवसर पर नवा रायपुर, अटल नगर में 10 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राज्योत्सव 2024 की तैयारियों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से राज्योत्सव के अवसर पर 1 नवंबर को अपने -अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाने की अपील की है.आम जनता के लिए राज्योत्सव स्थल तक आने-जाने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध रहेगी. परिवहन की सुविधा रियायती दर पर उपलब्ध कराई जाएगी. राज्योत्सव के दौरान आयोजन स्थल पर प्रत्येक दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. संस्कृति संध्या में वॉलीवुड सिंगर शान, नीति मोहन, इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिदिता आकर्षण के केंद्र होंगे. सांस्कृतिक संध्या में 4 नवंबर को बॉलीवुड सिंगर शांतनु मुखर्जी (शान) का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 5 नवंबर को बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन का कार्यक्रम होगा. 6 नवंबर की शाम को इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिदिता का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा.


राज्योत्सव के आखिरी दिन 6 नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा. राज्योत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रमुख विभागीय योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी. निजी संस्थानों और पीएसयू संस्थानों के लिए भी हैंगर बनाया जाएगा. कृषि और जल संसाधन विभाग द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. प्रदर्शनी में विभागों की नई योजनाएं प्रमुखता से प्रदर्शित की जाएगी.

शिल्पग्राम, फूड कोर्ट, फैन पार्क होगा आकर्षण का केंद्र

राज्योत्सव आयोजन स्थल पर शिल्पग्राम, फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा. यहां ट्राइबल फूड भी उपलब्ध होगा. बच्चों के लिए फन पार्क भी बनाया जाएगा, जहां विभिन्न झूले होंगे. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के कृषि एवं नीति सलाहकार धीरेन्द्र तिवारी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानंद और राहुल भगत, संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी, संचालक विवेक आचार्य सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.