Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्यवाही भारी मात्रा में अवैध गांजा का परिवहन करने वाले दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,54 किलोग्राम गांजा जप्त

 कबीरधाम, (छ.ग) जप्त गांजे की अनुमानित कीमत 5,40,000/- रूपये तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा प्दजतं अनुमानित कीमत 8,00,000/- रूपये कुल ज...

Also Read

 कबीरधाम, (छ.ग)


जप्त गांजे की अनुमानित कीमत 5,40,000/- रूपये

तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा प्दजतं अनुमानित कीमत 8,00,000/- रूपये

कुल जुमला कीमती 13,40,000/- रूपये

राज्य शासन की मंशा के अनुरूप, अवैध मादक पदार्थों एवं नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कबीरधाम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज श्री दीपक झा (IPS) के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय तिवारी के मार्गदर्शन में, थाना बोड़ला प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश चण्ड द्वारा चलाए गए सघन अभियान के तहत अवैध गांजा परिवहन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 


आरोपियों के पास से 54 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी बाजार कीमत 5,40,000 रुपये आंकी गई है। यह गांजा टाटा Intra वाहन के हाइड्रोलिक ट्रॉली के नीचे छिपाकर रखा गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।


• जप्त गांजा की कुल मात्रा: 54 किलोग्राम  

• जप्त गांजा की कुल अनुमानित कीमत: 5,40,000 रुपये  

• वाहन: टाटा *Intra (हाइड्रोलिक ट्रॉली)*


आरोपियों के विरुद्ध थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 218/2024 धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को भी जप्त कर लिया गया है।


*गिरफ्तार आरोपियों के नाम:*  

1. प्रसांत भुक्ता, पिता एकलव्य भुक्ता, उम्र 27 वर्ष, साकिन बोरझर, कोटा थाना बाऊसुणी, जिला बौद्ध, ओडिशा  

2. जुलु डांग, पिता बीजा डांग, उम्र 25 वर्ष, साकिन बरहापथर, थाना बाऊसुणी, जिला बौद्ध, ओडिशा  


राज्य शासन के निर्देशानुसार, मादक पदार्थों एवं नशे के कारोबार पर सख्त कदम उठाने के तहत जिले भर में पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, थाना बोड़ला प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश चण्ड द्वारा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। आज दिनांक 20/10/2024 को फॉरेस्ट नाका बोड़ला के पास विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टाटा Intra वाहन को रोका।  जांच के दौरान, हाइड्रोलिक ट्रॉली के नीचे छुपाए गए 52 अलग-अलग पैकेटों में 54 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांजा और वाहन दोनों को जप्त कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज श्री दीपक झा (IPS) और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए निर्देशित किया कि नशे के कारोबार में शामिल अन्य अपराधियों की गहन जांच की जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि जिले में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार से जुड़े सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही जारी रहे। 

राज्य शासन की मंशा के अनुसार, कबीरधाम पुलिस नशे के अवैध व्यापार को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस सघन अभियान के माध्यम से जिले में नशे के व्यापार को खत्म करने के साथ-साथ युवाओं और समाज के अन्य वर्गों को इस घातक व्यसन से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की सतर्कता और निरंतर कार्यवाही से जिले में नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के बीच भय का वातावरण बन चुका है, जिससे इस अवैध धंधे पर प्रभावी अंकुश लग रहा है

कवर्धा,असल बात