Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रेल समाचार,सारनाथ एक्सप्रेस एवं दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी,कोचुवेली का नाम बदल कर तिरुवनंतपुरम उत्तर एवं नेमोन स्टेशन नाम बदल कर तिरुवनंतपुरम साउथ,गोंदिया एक्सप्रेस का पुनतांबा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव

  रायपुर . असल बात news.           प्रयागराज स्टेशन में यार्ड रीमाडलिंग कार्यों के फलस्वरूप सारनाथ एक्सप्रेस एवं दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रे...

Also Read

 



रायपुर .

असल बात news.  

        प्रयागराज स्टेशन में यार्ड रीमाडलिंग कार्यों के फलस्वरूप सारनाथ एक्सप्रेस एवं दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

  रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं | इसी कड़ी में यार्ड रीमाडलिंग हेतु उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के प्रयागराज स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा | इसके फलस्वरूप मंडल से चलने/गुजरने वाली कुछ गाडियाँ परिवर्तित मार्ग से चलेगी । *जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-* 

दिनांक 17 से 20 अक्टूबर 2024 को दुर्ग से चलने वाली संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार मार्ग होकर चलेगी । इसी प्रकार दिनांक 18 से 21 अक्टूबर 2024 को छपरा से चलने वाली संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर मार्ग होकर चलेगी।

दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को दुर्ग से चलने वाली संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जफराबाद-सुल्तानपुर-अयोध्या मार्ग होकर चलेगी । इसी प्रकार दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को नौतनवा से चलने वाली संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया अयोध्या-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर मार्ग होकर चलेगी।

 अमृतसर-विशाखापट्नम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस का भोडवाल माजरी स्टेशन में अस्थायी ठहराव की सुविधा 

    रेलवे प्रशासन द्वारा भोडवाल माजरी में आयोजित होने वाली 77वां वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय निरंकारी संत समागम महोत्सव में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 20808/20807 अमृतसर-विशाखापट्नम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस का 02 मिनट का अस्थायी ठहराव उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के भोडवाल माजरी स्टेशन में दिनांक 21 अक्टूबर से 21 नवम्बर 2024 तक दिया जा रहा है ।

           दिनांक 21 अक्टूबर से 21 नवम्बर 2024 तक 20808/20807 अमृतसर- विशाखापट्नम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस भोडवाल माजरी स्टेशन में रुकेगी | गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर- विशाखापट्नम एक्सप्रेस, भोडवाल माजरी स्टेशन 05.56 बजे पहुंचेगी तथा 05.58 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्नम-अमृतसर एक्सप्रेस, भोडवाल माजरी स्टेशन 15.46 बजे पहुंचेगी तथा 15.48 बजे रवाना होगी  |

 ‘‘दक्षिण रेलवे के कोचुवेली का नाम बदल कर तिरुवनंतपुरम उत्तर एवं नेमोन स्टेशन नाम बदल कर तिरुवनंतपुरम साउथ किया गया’’

             रेलवे प्रशासन के द्वारा दक्षिण रेलवे के कोचुवेली और नेमोन स्टेशन का नाम बदलने का कार्य किया गया है । दक्षिण रेलवे के कोचुवेली का नाम बदल कर अब तिरुवनंतपुरम उत्तर एवं नेमोन स्टेशन नाम बदल कर तिरुवनंतपुरम साउथ के नाम से जाना जाएगा ।

 *छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का काटोल रेलवे स्टेशन एवं गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस का पुनतांबा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा 

   रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का मध्य रेलवे के नागपुर रेल मण्डल के काटोल रेलवे स्टेशन एवं 11040/11039 गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस का मध्य रेलवे के पुणे रेल मण्डल के पुनतांबा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी जा रही है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दिया जा रहा है ।

       दिनांक 11अक्टूबर, 2024 से कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का काटोल रेलवे स्टेशन में 23.07 बजे पहुचकर 23.08 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में दिनांक 11 अक्टूबर,, 2024 से अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का काटोल रेलवे स्टेशन में 00.01बजे पहुचकर 00.02 बजे रवाना होगी । 

       दिनांक 11अक्टूबर, 2024 से छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11039 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस का पुनतांबा रेलवे स्टेशन में 02.39 बजे पहुचकर 02.40 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में दिनांक 11 अक्टूबर, 2024 से गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस का पुनतांबा रेलवे स्टेशन में 22.14 बजे पहुचकर 22.15 बजे रवाना होगी ।

आजाद हिन्द एक्सप्रेस, रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-रीवा एक्सप्रेस व हजूर साहिब नान्देड-सांतरागाछी-हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस गाड़ियों में एलएचबी कोच का प्रावधान  

 *रेल यात्रियों को मिलेगी बेहतर आरामदायक एवं संरक्षित यात्रा सुविधा

      रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है | इस तारतम्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली सभी गाड़ियों में योजनाबद्ध तरीके से पुराने पारंपरिक कोचों के बदले सुविधाजनक, आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित नई तकनीक वाले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । 

        एलएचबी कोच यात्रियों के लिए काफी आरामदायक व सुविधायुक्त होता है । रेल परिचालन की दृष्टि से एलएचबी कोच काफी सुरक्षित भी है । वर्तमान समय की मांग पर अगर स्पीड की बात की जाए तो ये कोच सामान्य कोचों की अधिकतम गति 110-130 कि.मी. की तुलना में 160 से भी अधिक की गति के लिए डिजाईन की गई है | इन कोचों में सामान्य कोचों की तुलना में ज्यादा जगह होती है । आईसीएफ़ कोच की तुलना में एलएचबी कोच में बर्थ की संख्या भी अधिक होती है | इससे रेल यात्रियों को अधिक से अधिक बर्थ की सुविधा प्रदान करने में भी सहायता मिल रही है । एलएचबी कोच में हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया जाता है । वही दाएं बाएं मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है, जिससे सफर आरामदायक हो जाता है । 

       उपयुक्त सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये गाड़ी संख्या 12129/12130 पुणे-हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस, 11756/11755 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-रीवा एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12767/12766 हजूर साहिब नान्देड-सांतरागाछी-हजूर साहिब नान्देड  एक्सप्रेस में पारंपरिक कोचों के बदले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । यह सुविधा 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस में 15 फरवरी, 2025 से तथा 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस में 17 फरवरी, 2025 से उपलब्ध रहेगी । इसी प्रकार 11756 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) एक्सप्रेस में 19 फरवरी, 2025 से तथा 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-रीवा एक्सप्रेस में 20 फरवरी, 2025 से उपलब्ध रहेगी । यह सुविधा 12767 हजूर साहिब नान्देड-सांतरागाछी  एक्सप्रेस में 10 फरवरी, 2025 से तथा 12766 सांतरागाछी- हजूर साहिब नान्देड  एक्सप्रेस में 12 फरवरी, 2025 से उपलब्ध रहेगी । इससे यात्रियों को बेहतर आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा मिलेगी ।