Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Adnaan Shaikh शादी के एक हफ्ते बाद ही मुसीबत में फंसे, बहन ने लगाया मारपीट का आरोप

  ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के एक्स कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया एन्फ्लुएंजर अदनान शेख (Adnaan Shaikh) ने हाल ही में निकाह कर लिया है...

Also Read

 ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के एक्स कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया एन्फ्लुएंजर अदनान शेख (Adnaan Shaikh) ने हाल ही में निकाह कर लिया है. आयशा शेख (Ayesha Shaikh) से निकाह और उसके बाद ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया. वहीं, अब अदनान एक नई मुसीबत में फंस गए हैं.

दरअसल, अदनान शेख (Adnaan Shaikh) के खिलाफ उनकी बहन ने मारपीट का आरोप लगाया है. बहन ने वीडियो में दावा किया है कि अदनान ने ना केवल उन पर हाथ उठाया बल्कि उनके ससुर से भी मारपीट किया है. यहां तक कि उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया है. लेकिन ये पूरा मामला क्या है अभी तक साफ नहीं हो पाया है. 

वायरल वीडियो में कही ये बात

बता दें कि सोशल मीडिया पर बुर्का पहने एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. ये महिला दावा कर रही है कि वो अदनान शेख (Adnaan Shaikh) की बहन है और वीडियो में पीछे गोरेगांव का बांगुर नगर पुलिस स्टेशन भी दिखा रही है. जहां पर वो उसके बाहर खड़ी नजर आ रही है. वीडियो में महिला ने दावा किया- ‘मैं अस्पताल में अपने अम्मी-अब्बा से मिलने गई थी. लेकिन अस्पताल के अंदर अदनान ने मुझे बहुत मारा है. मेरे ससुर को भी मारा है. अस्पताल के बाहर आकर भी मारा है मेरा स्कार्फ खुल गया था. लोग रोड पर जमा हो गए थे. मेरे ससुर जमीन पर गिर गए थे उनका हाथ तक टूट गया है. मैं अपने भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने बांगुर नगर पुलिस स्टेशन आई थी. थोड़ी जद्दोजहद करने के बाद आखिरकार आज मेरी एफआईआर दर्ज कर ली गई है.’  

कार्यकर्ता से मांगी मदद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदनान शेख (Adnaan Shaikh) की बहन ने फुरखान शेख (Furkhan Sheikh) नाम के कार्यकर्ता से मदद मांगी है. फुरखान ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने अदनान की बहन को घर पर ही विवाद सुलझाने को कहा था. क्योंकि उनका मानना है कि ऐसे पारिवारिक मामलों में खुलकर चर्चा नहीं की जानी चाहिए. लेकिन जब गंभीरता का एहसास हुआ तो उन्होंने अदनान की बहन के साथ जाकर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई.