Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कबीरधाम यातायात पुलिस ने रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को किया जागरूक, स्कूल बसों के ड्राइवरों को यातायात नियमों का पालन करने के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  कवर्धा,असल बात  पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देशन में यातायात सुरक्षा कार्यक्रम का सफल आयोजन पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेंद्र सिंह छवई क...

Also Read

  कवर्धा,असल बात



 पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देशन में यातायात सुरक्षा कार्यक्रम का सफल आयोजन

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेंद्र सिंह छवई के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल और उप पुलिस अधीक्षक श्री चंद्राकर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलको ने रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों और स्कूल बसों के ड्राइवरों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था। 

कार्यक्रम के दौरान श्री प्रवीण खलको ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन न केवल कानूनी जिम्मेदारी है, बल्कि स्वयं की सुरक्षा के लिए भी अनिवार्य है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया, और उन्हें सड़क सुरक्षा, यातायात संकेत, सड़क पर चलने के नियम, दुर्घटनाओं के कारण और उनके बचाव के तरीके, तथा मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही, बच्चों को यह भी बताया गया कि वे अपने परिवार और आस-पास के लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।

यातायात प्रभारी ने स्कूल बसों के ड्राइवरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्हें बताया गया कि सभी वाहन चालकों को गाड़ियों के फिटनेस, परमिट और अन्य आवश्यक दस्तावेज हमेशा साथ रखने चाहिए। शराब के सेवन के बाद वाहन नहीं चलाने, ओवर स्पीडिंग से बचने और वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, उन्होंने ड्राइवरों से सीसीटीवी कैमरे की स्थिति की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम में यातायात शाखा के आर. संजू चंद्रवंशी, सतीश मिश्रा, भगवान दास, महिला आरक्षक तृप्ति सेन, स्कूल के प्राचार्य एम. शारदा, शिक्षकगण, स्कूल के ड्राइवर और विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही, स्कूल परिसर और स्कूल बसों पर पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा भेजे गए पोस्टर एवं बैनर भी चिपकाए गए, जिससे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके,कबीरधाम यातायात पुलिस ने रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को किया जागरूक,    स्कूल बसों के ड्राइवरों को यातायात नियमों का पालन करने के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

,