रायपुर । तेलीबांधा में कारोबारी के दफ्तर पर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार झारखंड के गैंगस्टर अमन साव की शनिवार को पुलिस रिमांड खत्म हो रही ...
रायपुर। तेलीबांधा में कारोबारी के दफ्तर पर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार झारखंड के गैंगस्टर अमन साव की शनिवार को पुलिस रिमांड खत्म हो रही है. रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस अमन को आज कोर्ट में पेश कर फिर से रिमांड में लेने की तैयारी में है. पुलिस ने अमन को गंज थाना क्षेत्र मामले में गिरफ्तार किया है.
बूढ़ातालाब परिसर में बन रही चौपाटी के विरोध हुआ तेज
रायपुर के बूढ़ातालाब परिसर में बन रही चौपाटी को लेकर विरोध तेज़ हो गया है. कांग्रेस पार्षद दल ने भी इस विरोध में शामिल होते हुए आज प्रदर्शन की घोषणा की है. महापौर एजाज ढेबर और कांग्रेस पार्षदों के साथ बड़ी संख्या में आम जनता इस प्रदर्शन में भाग लेगी. पर्यटन मंडल द्वारा 36 करोड़ की लागत से बूढ़ातालाब परिसर में चौपाटी बनाया जा रहा है. कल भी आम जनता ने बैनर के जरिये विरोध किया था, जल सत्याग्रह करने की दी है आम जनता ने चेतावनी. अब कांग्रेस पार्षद दल भी विरोध में शामिल हुआ है.छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षाओं (KASL23) का आयोजन 20 अक्टूबर 2024 (रविवार) को दो पालियों में किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवश स्थगित किया गया है.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल करेगा हसदेव का दौरा
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हसदेव क्षेत्र का दौरा करेगा, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचेंगे. इस दौरान वे आदिवासियों के साथ हुई मारपीट और पेड़ों की कटाई का विरोध करेंगे. वहीं हसदेव में हुए लाठीचार्ज से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाक़ात करेंगे.
संगिनी महिला मंडल का दीवाली मेला आज से
संगिनी महिला मंडल की ओर से लघु उद्यमी महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दीवाली मेला का आयोजन किया जा रहा है. 18 और 19 अक्टूबर को यह मेला समता कालोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर में लगेगा. दीपावली और करवाचौथ के लिए मेले में कपड़े, सजावटी सामान, उपहार, आभूषण सहित कई आकर्षक वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी. मंडल अध्यक्ष किरण अग्रवाल ने बताया कि इस मेले में आने वाली सभी महिलाओं के हाथों में निश्शुल्क मेहंदी लगाई जाएगी. सुबह 11 बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक मेले का समय रखा गया है.
महाराष्ट्र मंडल का दो दिवसीय मराठी मेला आज से
महाराष्ट्र मंडल में दो दिवसीय मराठी मेला (मराठी) सोहड़ा) का शुभारंभ 19 अक्टूबर, शनिवार को दोपहर 2 बजे मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले अपनी कार्यकारिणी के साथ करेंगे. वहीं मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. मराठी मेले के संयोजक चेतन गोविंद दंडवते ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के बीच प्रतिमाह 19 तारीख को होने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज की महाआरती शाम 5 बजे की जाएगी. इसके बाद युवा समिति के प्रतिभाशाली कलाकार शिवाजी महाराज की जीवनी पर आधारित नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा बाघनख से अफजल खान को मारने के प्रसंग का मंचन करेंगे. शाम 6.30 से रात 9 बजे तक सर्व समाज के नृत्य का कार्यक्रम होगा. दूसरे दिन 20 अक्टूबर को दोपहर 1 से शाम 5.30 बजे तक निबंध, बेस्ट कपल, रंगोली, आकाशदीप सजाओ स्पर्धा, मेहंदी और फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता. दोपहर 1 से 2 बजे तक बेस्ट कपल स्पर्धा. दोपहर 2 से 3 बजे के बीच महिला केंद्रों की संयोजिकाओं का कार्यक्रम. दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक मंडल की सभी समितियों की सभा. शाम 4 से साढ़े 5 बजे तक नौआरी साड़ी और पायजामा-कुर्ता में गरबा प्रस्तुति. दोपहर 1 से 2 बजे के बीच निबंध प्रतियोगिता. शाम 6 बजे से प्रसिद्ध मराठी हास्य नाटक ‘एक डाव भटाचा’ (एक चाल पंडित की) का मंचन.