Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पहले दिन से ही भक्तों में जबरदस्त उत्साह, माता के भजनों पर गरबा खेलकर जीते ढेरों उपहार

रायपुर.  समता रास गरबा उत्सव 2024 के आयोजन का आगाज हो चुका है. रायपुर के अग्रसेन चौक स्थित गरबा स्थल पर मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से पू...

Also Read

रायपुर. समता रास गरबा उत्सव 2024 के आयोजन का आगाज हो चुका है. रायपुर के अग्रसेन चौक स्थित गरबा स्थल पर मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. रास गरबा आयोजन समिति प्रमुख सुबोध हरितवाल एवं सपरिवार की उपस्थिति में मां दुर्गा की घट स्थापना की गई. इस दौरान पंडितों ने कलश स्थापना, जवारा स्थापना कर मां दुर्गा को स्थापित किया, जिसके बाद रास गरबा उत्सव 2024 के प्रथम दिन का जबरदस्त आयोजन देखने को मिला. समता रास गरबा समिति के आयोजन में पहले ही दिन श्रद्धालुओं को ढेरों आकर्षक उपहार भी भेंट किए गए.

पहले दिन से ही जबरदस्त उत्साह

रायपुर के अग्रसेन चौक स्थित भैंस्थान मैदान पर नौ दिवसीय रास गरबा की शुरुआत हो चुकी है. पहले ही दिन लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. पहले ही दिन सुप्रसिद्ध सैफ-सोहैल की बैंड पर सैकड़ों गरबा प्रेमी जमकर थिरकते नजर आए. नवरात्र के पावन पर्व पर पारंपरिक परिधान में बड़ी संख्या में युवा, बच्चे और बड़े बुजुर्ग रास गरबा का आनंद उठाने पहुंचे थे, जिन्होंने मां दुर्गा के अलग-अलग धार्मिक भजनों पर नृत्य कर आराधना कर रहे थे.

पुरस्कृत विजेताओं के नाम

  • बेस्ट मेल अवार्ड – चंद्रप्रकाश सोनी, एकलव्य साहू, अद्विक बंसल, लोकेश जी
  • बेस्ट फीमेल अवार्ड – ख़ुशी बोथरा, वंशिका मोटवानी, रितिका अग्रवाल, मिथुल शर्मा, हेमलता ठाकुर
    पायल अग्रवाल.
  • बेस्ट कपल अवार्ड – राशि एंड विवेक
  • बेस्ट किड्स अवार्ड – हिमांशी बजाज और सुहानी जैन
  • बेस्ट ग्रुप अवार्ड – एस गरबा गैंग