असल बात न्युज रात्रि को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात दुर्ग द्वारा रात्रि गश्त के दौरान भारी वाहनो को चेक किया गया रात्रि गश्त के दौरान ...
असल बात न्युज
रात्रि को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात दुर्ग द्वारा रात्रि गश्त के दौरान भारी वाहनो को चेक किया गया
रात्रि गश्त के दौरान 12 भारी वाहनो को चेक करने पर खामियां पाये जाने पर कार्यवाही की गई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देश पर निरीक्षक यातायात जोन सिविक सेन्टर भिलाई द्वारा 12 भारी वाहनो के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर 6800/ रुपये समन शुल्क वसूल किया गया
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला , के निर्देशानुसार तथा ऋचा मिश्रा अति.पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग सतीष ठाकुर, सतानंद विंध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा निरंतर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास किये जा रहा है।
रात्रि को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात दुर्ग द्वारा रात्रि गश्त के दौरान दुर्ग/भिलाई का भ्रमण करते समय उतई फुण्डा मार्ग में भारी वाहनो को चेक किया जिसमें 12 भारी वाहनों में कमियां पाई गई जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देश पर निरीक्षक यातायात जोन सिविक सेन्टर भिलाई द्वारा 12 भारी वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा आदेश अव्हेलना एवं अस्पष्ट नंबर प्लेट का होने पर चालानी कार्यवाही कर 6800/ रुपये समन शुल्क वसूल किया गया एवं वाहन चालाको वाहन के कामजात एवं अन्य खामियां पूर्ण कर वाहन चलाये जाने हेतु तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाने हेतु समझाईस दी गई।