कवर्धा,असल बात लोहारा, कबीरधाम आरोपीयो के कब्जे से सोने चांदी के आभुषण कुल किमती 256180 रूपये एंव घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल स्कुटी कमां...
कवर्धा,असल बात लोहारा, कबीरधाम
आरोपीयो के कब्जे से सोने चांदी के आभुषण कुल किमती 256180 रूपये एंव घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल स्कुटी कमांक CG08 AZ 5216 कीमती 25000 रूपये। जुमला किमती 2,81,180 को किया गया जप्त
आरोपीगणो के विरूध्द विधिसंगत धाराओ मे कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन मे एंव अति पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के दिशा निर्देशन मे थाना स0 लोहारा प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र लगातार अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 07/01/24 को प्रार्थी विकास मिश्रा पिता श्री दिनेश कुमार मिश्रा उम्र 34 साल साकिन तहसील कार्यालय के आगे लखनपुर खार मे स्थित मकान स0 लोहारा थाना स0 लोहारा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06/01/24 को दोपहर 01/00 बजे अपने परिवार के साथ घर मे ताला लगाकर अपने भांजा के जन्मदिन के कार्यक्रम मे ग्राम दादर चरोदा भिलाई चला गया था जो दिनांक 06/01/24 को रात्रि 11/30 बजे अपने घर वापस आया कि घर का सामान बिखरा पडा था और घर का पीछे तरफ का दरवाजा का कुडी टुटा हुआ था फिर रूम अंदर जाकर देखा तो दोनो आलमारी और उसके लाकर खुला हुआ था चेक करने पर पता चला घर से 50.000 रूपये सोने चांदी के आभुषण किमती 3,55,000 रूपये कुल जुमल 4,05,000 (चार लाख पांच हजार )रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा घर चोरी कर ले गया है । कि रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा अपराध क्रमाक 10/24 धारा 457/,380 भादवि0 कायम कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियो को बिडोरा चौक मे पकडा गया जिसने कडाई से पुछताछ करने पर उक्त घटना दिनांक को घटना स्थल पर घटना घटित करना स्वीकार किये जिनके नाम क्रमश: 01, अनिल उर्फ गोलु डडसेना पिता जीवन डडसेना उम्र 29 साल साकिन वार्ड क्रमांक 60 खदान बस्ती डंगनिया थाना डीडीनगर रायपुर 02,दीपक बघेल पिता चन्दु बघेल उम्र 26 साल साकिन 162 विजय नगर बाजार चौक कलमना मार्केट नागपुर स्थायी पता साकिन पिपरिया थाना खैरागढ जिला केसीजी होना बताये दीपक बघेल के कब्जे से (1) सोने का गोला (घट) एक नग वजन 24 ग्राम किमती 168000 रूपये (2) चाँदी का एक जोड़ी पायल वजन 46 ग्राम (3) चाँदी का एक जोड़ी पायल वजन 71 ग्राम (4) चाँदी का 08 नग बिछिया वजन 22 ग्राम (5) चॉदी का चाबी गुच्छा 01नग वजन 08 ग्राम कुल वजन 147 ग्राम किमती 11760 रूपये। एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल स्कुटी कमांक CG08 AZ 5216 कीमती 25000 रूपये। जुमला किमती 204760 रूप्ये को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। एंव अनिल उर्फ गोलु डडसेना (1) सोने का एक नग अंगुठी वजन 1.800 ग्राम, (2) सोने का पांच नग मंगलसुत्र का पत्ता वजन 4.600 |ग्राम (3) सोने का एक जोड़ी कान का लटकन वजन 1.900 ग्राम कुल वजन 8.3 ग्राम सोना किमती 58100 रूप्ये (4) चॉदी का 01 नग कमरबंद वजन 157 ग्राम (5) चाँदी का एक जोड़ी पायल वजन 44 ग्राम (6) चाँदी का एक जोड़ी पायल वजन 28 ग्राम, कुल वजन 229 ग्राम चांदी किमती 18320 रूप्ये। जुमला किमती 76420 रूप्ये कुल जुमला 2,81,180 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद आरोपी के विरूध्द विधिसंगत कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही मे साईबर सेल प्रभारी आशिष कंसारी एंव साईबर सेल टीम , उप निरीक्षक लक्षमीनारायण साव, प्र0 आर0394, आर0 732, 972 का विशेष योगदान रहा