Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


थाना खुर्सीपार पुलिस की कडी कार्यवाही मोबाइल लूटने वाले दो युवक गिरफ्तार

असल बात न्युज  थाना खुर्सीपार पुलिस की कडी कार्यवाही मोबाइल लूटने वाले दो युवक गिरफ्तार तीन घंटे के अंदर पकडा गया लूटेरे आरोपियो से जप्त किय...

Also Read

असल बात न्युज 

थाना खुर्सीपार पुलिस की कडी कार्यवाही मोबाइल लूटने वाले दो युवक गिरफ्तार

तीन घंटे के अंदर पकडा गया लूटेरे आरोपियो से जप्त किये मशरूका



प्रार्थी उदय कुमार निषाद निवासी गौतम नगर खुर्सीपार का थाना हाजिर आकर बताये कि प्रार्थी रात्रि करीबन 10.45 बजे दुध लेने के लिए दुकान जर रहा था तभी रास्ते खिलु और रोशन सन्यासी गली के पास खडे मिले खिलू प्रार्थी को देखते ही जेब से कटर निकाल लिया और प्रार्थी के पास आकर गले में लगाकर बोला कि कितना पैसा रखा है निकाल तब प्रार्थी बोला पैसा नहीं है तब खिलू ने प्रार्थी के जेब से वीवो 20 कपनी का मोबाईल फोन कीमती 10,000 रूपये को एवं रोशन जेब में रखे पर्स को लूटकर भाग गये के सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिस पर वरिष्ठगण पुलिस अधीक्षक महादेय दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनदन राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक हरिश पाटिल लूट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने निर्देशित करने पर तत्काल अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व पर सउनि करन सोनकर हमराह स्टाप के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, कि मुखबिर से सूचना मिला कि पड्डा प्राईड अंग्रेजी शराब दुकान के पास दो व्यक्ति मोबाईल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है कि सूचना पर मुखबीर के बताये हुलिये के दो व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा जिसे पूछताछ करने पर उक्त मोबाईल को गौतम नगर से लूट करना बताया आरोपी के कब्जे से एक वीवो 20 कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000 रूपये, प्रार्थी का आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त थर्माकोल कटर बरामद किया गया आरोपी 1. रवि विश्वकर्मा उर्फ खिलु पिता शिव नारायण विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी गौतम नगर खुर्सीपार 2 रोशन यादव पिता फीरत यादव उम्र 19 वर्ष निवासी गौतम नगर खुर्सीपार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, सउनि करन सोनकर आरक्षक हेमंत साहू, चद्रभान चौहान, अमन शर्मा, सुभाष यादव, पकज सिंह, तेज प्रकाश, हर्षकात देवांगन की विशेष भूमिका रही।

अपराध कमाक

202/24 धारा 309(6),3(5) बीएनएस

नाम आरोपी 

1. रवि विश्वकर्मा उर्फ खिलु पिता शिव नारायण विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी गौतम नगर खुर्सीपार 2. रोशन यादव पिता फीरत यादव उम्र 19 वर्ष निवासी गौतम नगर खुर्सीपार