कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL के कुसमुंडा खदान में एक त्रिपुरा रायफल्स के जवान ने खुद को गोली मारकर जान दे दी. शुक्रवार देर र...
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL के कुसमुंडा खदान में एक त्रिपुरा रायफल्स के जवान ने खुद को गोली मारकर जान दे दी. शुक्रवार देर रात जवान ने ड्यूटी के दौरान यह घातक कदम उठाया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर SECL और त्रिपुरा रायफल्स के अधिकारी पहुंचे और कुसमुंडा थाना पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला कि जवान आजाद सिंह पारिवारिक विवाद से तनाव में थे. उनके साथियों ने मौत से पहले फोन पर बातचीत की थी, जिसमें जवान ने अपनी परेशानियों का जिक्र किया था. दोस्तों से बात करने के बाद जवान ने खुद को कोल स्टाफ नंबर 29 के पास अपनी सर्विस राइफल से गोली मार ली.