Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा, थाना कुंडा पुलीस टीम द्वारा हाई स्कूल कुंडा में किया सायबर जागरूकता कार्यक्रम

कवर्धा,असल बात        श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश अग्रवाल सर जिला कबीरधाम के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्प...

Also Read

कवर्धा,असल बात



     

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश अग्रवाल सर जिला कबीरधाम के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्पेंद्र बघेल, एवम श्री पंकज पटेल सर के पर्यवेक्षण मे सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा  अभियान के तहत चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रमआज दिनांक 05,10,2024 को  ग्राम कुंडा के हाई स्कूल परिसर में आयोजित किया गया ।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंडा  मे  सामान्य औपचारिकता उपरांत थाना प्रभारी कुंडा  श्री महेश प्रधान  निरीक्षक द्वारा  सायबर जन जागरूकता अभियान के तहत सामान्य चर्चा बाद विभिन्न कानूनों , पास्को एक्ट, टोनही प्रताड़ना , बाल विवाह , गुड टच बैड टच अभिव्यक्ति ऐप , नशा मुक्ति,आदि की जानकारी दी गई , उसके उपरांत विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक  डिवाइसों में हो रहे साइबर अपराध विशेषकर साइबर फ्रॉड के बारे में एवं सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप एवं टि्वटर आदि  के उपयोग मैं बरती जाने वाली सावधानी के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उपस्थित ग्रामीणों , सिविरार्थी एवं छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया।* कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं  ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेते हुए जिज्ञासा वश विभिन्न सवाल किए जिनका थाना प्रभारी महेश प्रधान द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी देकर बच्चों के जिज्ञासा को शांत किया गया । कार्यक्रम में एस आई खांडे, आर 0 आलोक ,अजय, नेहा साव,प्राचार्य, जी एस मक्कड़, आर  सी साहू, एम के चंद्राकर, एम आर चंद्रवंशी, ए मिश्रा, आर सी बंजारे, एम एस अलसरे एस त्रिपाठी, एल साहू, जी पात्र, एस डहरिए, एस तिवारी तथा कक्षा *09 वी से कक्षा 12 वी के लगभग 600 छात्र छात्राएं उपस्थित* रहे कार्यक्रम के अंत में  प्राचार्य श्री जी एस मक्कड़ द्वारा *पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल सर  और। थाना कुंडा टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया

कवर्धा,असल बात