भिलाई असल बात news स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई में आईबीएस बिजनेस स्कूल एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वाधा...
भिलाई
असल बात news
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई में आईबीएस बिजनेस स्कूल एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में “शिक्षक राष्ट्र निर्माता” विषय पर अर्न्तविभागीय नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने शिक्षक के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किये व अपने नारा के माध्यम से हमारी प्राचीन गुरूशिष्य परंपरा जिसमें गुरू को गोविंद से भी बड़ा बताया गया है उसका उल्लेख किया व उन्हें विद्यार्थियों व देश के भविष्य निर्माता की संज्ञा दी।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कार्यक्रम आयोजन के लिये वाणिज्य विभाग की सराहना की व कहा आज जब हमारी प्राचीन गुरूशिष्य परंपरा विलीन हो रही है ऐसे समय में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन टूटे हुये सेतु को पुनः जोड़ने का प्रयास है।
डॉ. शर्मिला सामल ने आईबीएस बिजनेस स्कूल के कार्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया व विजयी प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की। विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है- प्रथम स्थान पर जान्हवी ठाकुर बीसीए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर हिमांशी सिंह परिहार बीबीए प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर खुशी बीसीए प्रथम सेमेस्टर रहे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।